×

ईरान में इंडिया से शांति की रट लगा रहे पाक PM शहबाज शरीफ, भारत का सीधा जवाब – बात होगी तो सिर्फ बचा-खुचा POK पर!

Shahbaz Sharif Iran visit:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान में भारत से सभी मुद्दों पर बातचीत की पेशकश की, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया कि अब बात सिर्फ POK की वापसी और आतंकवाद पर ही होगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर भारत का रुख सख्त हुआ है।

Harsh Sharma
Published on: 27 May 2025 7:47 AM IST (Updated on: 27 May 2025 7:49 AM IST)
Modi and Shahbaj
X

Modi and Shahbaj 

Shahbaz Sharif Iran visit:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत की इच्छा जाहिर की है। ईरान दौरे पर प्रेस वार्ता में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर, पानी, आतंकवाद और व्यापार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भारत से संवाद के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि भारत आक्रामक रुख अपनाता है तो पाकिस्तान भी माकूल जवाब देगा, जैसा हाल ही में देखा गया।

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ता नजर आ रहा

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ता नजर आ रहा है और हाल में भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' से उसकी स्थिति और भी कमजोर हुई है। 7 से 10 मई के बीच भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी और सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई थी।

आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा, जिसके बाद उसने युद्धविराम की अपील की। दोनों देशों के बीच फिलहाल सीजफायर पर सहमति बनी है। शहबाज शरीफ वर्तमान में चार देशों तुर्की, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान की यात्रा पर हैं। उनकी इस कूटनीतिक यात्रा का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाना और क्षेत्रीय तनाव को कम करने का प्रयास माना जा रहा है।

सिर्फ दो मुद्दों बात करेगा भारत

भारत सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि अब पाकिस्तान से सिर्फ दो मुद्दों POK की वापसी और आतंकवाद पर ही कोई बातचीत होगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारत अब पिछली नीति से अलग हटकर दृढ़ और निर्णायक रणनीति अपना रहा है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से बातचीत की पेशकश को कूटनीतिक प्रयास के रूप में देखा जा सकता है, लेकिन भारत ने यह साफ कर दिया है कि आतंकवाद और पीओके पर सख्त रुख से कोई समझौता नहीं होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story