TRENDING TAGS :
PM मोदी का BRICS में जलवा तय! चीन-रूस ने क्यों दिखाई पीठ? भारत का कूटनीतिक मास्टरस्ट्रोक
प्रधानमंत्री मोदी 2 से 9 जुलाई तक ऐतिहासिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वो 5 अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे, जिसमें ब्राजील भी शामिल है, जहां BRICS सम्मेलन होगा।
PM Modi Foreign Visit
PM Modi Foreign Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक एक बेहद खास और ऐतिहासिक विदेश यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। इस दौरान वो 5 अलग-अलग देशों- घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। ये यात्रा सिर्फ एक कूटनीतिक मिशन नहीं, बल्कि भारत की दोस्ती, साझेदारी और वैश्विक पहचान को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कहां-कहां जाएंगे पीएम मोदी?
2 जुलाई: घाना- 30 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश में जा रहा है।
3-4 जुलाई: त्रिनिदाद और टोबैगो- पहली बार पीएम मोदी यहां जा रहे हैं।
4-5 जुलाई: अर्जेंटीना- दोस्ती और व्यापार की नई उम्मीदें।
5-8 जुलाई: ब्राजील- यहां होगा 17वां BRICS सम्मेलन।
9 जुलाई: नामीबिया- पीएम मोदी के दौरे का आखिरी पड़ाव।
घाना में क्या करेंगे प्रधानमंत्री?
घाना में प्रधानमंत्री मोदी यहां के राष्ट्रपति जॉन महामा से मिलेंगे। दोनों देश मिलकर ऊर्जा, रक्षा और आर्थिक विकास पर बात करेंगे। साथ ही अफ्रीकी यूनियन और पश्चिम अफ्रीका के देशों के साथ भारत की भागीदारी को और मजबूत करने की दिशा में ये दौरा बेहद अहम होगा।
त्रिनिदाद और टोबैगो: भारतीय मूल के लोगों के लिए गर्व का पल
त्रिनिदाद और टोबैगो में पीएम मोदी को प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने न्योता दिया है। वे वहां की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं। इस देश में भारी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं, और मोदी का यह दौरा उनके लिए गर्व का पल होगा।
अर्जेंटीना: भारत के लिए खनिज और ऊर्जा का नया दरवाजा
अर्जेंटीना में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे। दोनों के बातचीत का मुख्य विषय होगा- लिथियम, तेल-गैस, परमाणु सहयोग, खेती और निवेश। दोनों देश मिलकर कई अहम समझौते कर सकते हैं, जो भारत की ऊर्जा और तकनीकी जरूरतों के लिए फायदेमंद होंगे।
ब्राजील: BRICS सम्मेलन और मोदी का सबसे बड़ा पड़ाव
प्रधानमंत्री मोदी रियो डी जेनेरियो में होने वाले 17वें BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मिलकर व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, तकनीक जैसे मुद्दों पर बात करेंगे। इस सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन, और वैश्विक शासन जैसे बड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इस बार BRICS सम्मेलन की थीम "ग्लोबल साउथ के सहयोग को और मजबूत करना" है।
BRICS में जिनपिंग और पुतिन नहीं होंगे शामिल
इस बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन BRICS में नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिनपिंग, मोदी को मिले विशेष भोज के निमंत्रण से नाराज हैं और शायद अपने प्रधानमंत्री को भेजें। पिछली बार 2024 में कज़ान (रूस) में BRICS सम्मेलन के दौरान मोदी और जिनपिंग मिले थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge