कोलंबिया में भीषण हमला: विद्रोही हमलों में कम से कम 18 की मौत

Rebel Attacks in Colombia : कोलंबिया में एक कार बम विस्फोट और एक पुलिस हेलिकॉप्टर पर किए गए ड्रोन हमले ने सभी को दहला के रख दिया है जिसमे 18 लोगों की मौत हो गयी है।

Newstrack Desk
Published on: 22 Aug 2025 4:43 PM IST
Rebel Attacks in Colombia
X

Rebel Attacks in Colombia (Image Credit-Social Media)

Rebel Attacks in Colombia: कोलंबिया में दो अलग-अलग हमलों—एक कार बम विस्फोट और एक पुलिस हेलिकॉप्टर पर किए गए ड्रोन हमले—में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इन दोनों हमलों के लिए विघटित हो चुके विद्रोही गुट FARC के असंतुष्ट गुटों को ज़िम्मेदार ठहराया है।

हेलिकॉप्टर पर ड्रोन हमला

देश के उत्तरी प्रांत एंटिओकिया में कोका की फसल नष्ट करने के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों को ले जा रहा एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर एक ड्रोन हमले का शिकार हो गया। इस हमले में कम से कम 12 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। यह हमला अमाल्फ़ी नगर पालिका क्षेत्र में हुआ।

एंटिओकिया के गवर्नर आंद्रेस जूलियन ने बताया कि हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान कोका की फसल के ऊपर से गुजर रहा था, तभी ड्रोन से हमला किया गया।

कोलंबियाई रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हमले के कारण हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी।

काली में कार बम धमाका

काली शहर—जो देश का तीसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है—में एक सैन्य विमानन स्कूल के पास विस्फोटकों से भरी कार में धमाका हुआ। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई और 71 अन्य घायल हो गए।

राष्ट्रपति का आरोप

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इन हमलों के पीछे FARC के असंतुष्ट गुटों को बताया है, जिन्होंने 2016 के शांति समझौते को खारिज कर दिया था। यह समझौता देश में दशकों से चल रहे आंतरिक संघर्ष को समाप्त करने के लिए किया गया था, जिसमें अब तक 4.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि, शुरुआत में राष्ट्रपति पेट्रो ने ‘गल्फ क्लान’—जो कि कोलंबिया का सबसे बड़ा सक्रिय ड्रग कार्टेल है—को हेलिकॉप्टर हमले का दोषी ठहराया था। उन्होंने दावा किया कि यह हमला उस कोकीन जब्ती के बदले में किया गया था, जो कथित रूप से इस गिरोह की थी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!