TRENDING TAGS :
गोमती नदी में महिला ने लगाई छलांग! गोताखोरों की मदद से शव निकाला गया बाहर, पहचान करने में जुटी लखनऊ पुलिस
Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में सोमवार शाम एक अज्ञात महिला ने घैला पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। पुलिस व गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला और ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने के प्रयास कर रही है।
Unknown Woman Jumps into Gomti River from Ghailla Pul thakurganj Lucknow police Dies During Treatment
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में कभी मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर तो कभी प्रेम-प्रसंग के चलते आए दिन गोमती नदी में कोई ना कोई युवक या युवती छलांग लगाकर अपनी जान दे देते हैं। ऐसे मामलों में कई बार पुलिस की सक्रियता के चलते उनकी जान बच भी जाती है। इन सबके बीच लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक अज्ञात महिला ने ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित घैला पुल से गोमती नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात महिला को नदी से बाहर निकाला। तुरंत उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोताखोरों की मदद से नदी से निकाला गया महिला का शव
सोमवार शाम ठाकुरगंज पुलिस को स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिली कि एक महिला ने घैला पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू की गई। शुरू हुई छानबीन के कुछ देर बाद ही महिला को नदी से बाहर निकाला गया और पुलिस टीम तेजी के साथ एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए KGMU स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
अज्ञात महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस
ठाकुरगबज थाने के इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल महिला की पहचान सामने नहीं आई है, जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान कराने के लिए उसके शव को मॉर्च्युरी में रखा गया है। इसके साथ ही महिला की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट किया जा रहा है ताकि उसके परिजनों तक जानकारी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि महिला ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, जिससे ये पता लग सके कि महिला अकेले आई थी या किसी के साथ या फिर किस ओर से आई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!