TRENDING TAGS :
तबाही का मंजर शुरू! ईरान का इज़राइल पर बड़ा पलटवार, 100 से ज़्यादा ड्रोन अटैक, युद्ध की ओर बढ़ रही ये दोनों देश
Iran drone attack: ईरान ने इज़राइल पर 100+ ड्रोन से हमला किया, जवाब में इज़राइल का बड़ा पलटवार। मध्य पूर्व में युद्ध जैसे हालात, दुनिया में बढ़ा तनाव।
Israel Iran Conflict
Iran Drone Attack: मध्य पूर्व में तनाव अब अपने चरम पर पहुंच गया है। ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा हथियारों से लैस ड्रोन से हमला किया है। माना जा रहा है कि इसके बाद ईरान मिसाइल हमला भी कर सकता है। अमेरिकी और इजरायली मीडिया का कहना है कि यह हमला ईरान की तरफ से ऑपरेशन राइजिंग लॉयन”के जवाब में किया गया है। उस ऑपरेशन के तहत इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों और वैज्ञानिकों को निशाना बनाया था।
अमेरिका ने किया सहयोग?
ईरान की सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा, ईरान से युद्ध छेड़ना शेर की दुम मरोड़ने जैसा है।" ईरान ने कहा कि अब दुनिया हमारे परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल क्षमता को बेहतर तरीके से समझेगी। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने आरोप लगाया कि इजरायल ने यह हमला अमेरिका की मंजूरी या सहयोग के बिना नहीं किया हो सकता। उन्होंने कहा कि "अमेरिका को इसके खतरनाक नतीजों की ज़िम्मेदारी लेनी होगी।
इजरायल ने भी दिया जवाब
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि ईरान ने इजरायल की ओर 100 से ज्यादा ड्रोन भेजे हैं। हालांकि, IDF ने यह नहीं बताया कि ये ड्रोन कब इजरायल पहुंचेंगे, लेकिन कहा कि उन्हें पहुंचने में कुछ घंटे लग सकते हैं। IDF के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ईरान ने हाल ही में यह हमला किया है। जवाब में, इजरायल ने भी बड़ी कार्रवाई की है, IDF के 200 से ज्यादा विमानों ने 330 से ज्यादा बमों के साथ ईरान के 100 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है।
ईरान-इज़राइल के बीच तनाव चरम पर, युद्ध के हालात बनते दिख रहे हैं
ईरान ने इज़राइल पर 100 से ज़्यादा ड्रोन दागे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि ये ड्रोन इज़राइल कब तक पहुंचेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल 2025 में ऐसे ड्रोन को वहां पहुंचने में कई घंटे लग सकते हैं। इससे पहले अक्टूबर 2024 और अप्रैल 2025 में जब ईरान ने इज़राइल पर हमला किया था, तब अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कुछ अन्य देश इज़राइल के समर्थन में थे। लेकिन इस बार यह साफ नहीं है कि इज़राइल को कोई अंतरराष्ट्रीय मदद मिल रही है या नहीं।
इज़राइल को भारी नुकसान पहुंचे?
अब तक यह भी तय नहीं है कि इज़राइल ने अकेले दम पर यह जवाबी हमला शुरू किया है या उसे अमेरिका से कोई समर्थन मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दिख रहा है कि ईरान की तरफ से कई ड्रोन छोड़े गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये ड्रोन इज़राइली एयर डिफेंस सिस्टम को व्यस्त करने के लिए भेजे गए हैं, ताकि बाद में ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलें ज्यादा असर कर सकें और इज़राइल को भारी नुकसान पहुंचे।
मध्य पूर्व में पहले से ही हालात तनावपूर्ण थे, और इस हमले के बाद अब बड़े युद्ध का खतरा और बढ़ गया है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले कुछ घंटों या दिनों में यह तनाव और ज्यादा भड़क सकता है। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा,"ईरान पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक वह हमारे देश के अस्तित्व को खतरे में डालता रहेगा।
इज़राइल ने अपने लिए बर्बादी तय कर ली
वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा है कि इज़राइल ने अपने लिए बर्बादी तय कर ली है और उसे इसका अंजाम भुगतना होगा।"खामेनेई ने शुक्रवार सुबह ईरानी टीवी पर बयान देते हुए कहा कि इज़राइल को इस हमले की कड़ी सज़ा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इज़राइल ने ईरान के खिलाफ "खूनी और अमानवीय हमला" किया है, जिससे उसकी असली पहचान सामने आ गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!