महायुद्ध की आहट! रात के अंधेरे में इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स तबाह किए, कई बड़े अधिकारियों को उतारा मौत के घाट, दुनिया में मचा हड़कंप

Israel Iran Attack: इज़राइल ने रात के अंधेरे में ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया, कई बड़े ईरानी अधिकारी मारे गए। दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव, दुनिया में मचा हड़कंप। अमेरिका भी सतर्क, तेल की कीमतें बढ़ीं।

Harsh Sharma
Published on: 13 Jun 2025 8:39 AM IST (Updated on: 13 Jun 2025 8:42 AM IST)
Iran Isarael
X

Iran Isarael

Israel Iran Attack: इजरायल ने देर रात ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है। हालांकि इजरायल ने यह नहीं बताया कि हमला कहां किया गया, लेकिन ईरान की राजधानी तेहरान में एक बड़ा धमाका सुनाई दिया। इजरायल के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि इजरायली सेना ने ईरान की न्यूक्लियर जगहों को निशाना बनाया है। इससे पहले ईरान ने दावा किया था कि उसके पास इजरायल की न्यूक्लियर साइट्स के गुप्त ठिकानों की एक लिस्ट है।

ट्वीट कर दी जानकारी

इजरायली सेना के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया से बात की और बताया कि ईरान के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच इजरायल में हवाई हमले के सायरन भी बजने लगे। शुक्रवार तड़के इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया, जिसके बाद शहर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इजरायली सेना यानी आईडीएफ ने एक ट्वीट कर इस हमले की पुष्टि भी की है।

दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव था

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब ईरान के तेज़ी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर इज़रायल और ईरान के बीच पहले से ही काफी तनाव था। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के बोर्ड ने 20 साल बाद पहली बार ईरान की निंदा की, क्योंकि वह अपने परमाणु निरीक्षकों से सहयोग नहीं कर रहा है। इसके जवाब में ईरान ने ऐलान किया कि वह एक नया संवर्धन केंद्र बनाएगा और पुराने सेंट्रीफ्यूज को नए और ज्यादा ताकतवर सेंट्रीफ्यूज से बदलेगा।

इज़रायली सेना ने ट्वीट में दी जानकारी

इज़रायली सेना IDF ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ईरान के खिलाफ एक योजनाबद्ध और सटीक हवाई हमला किया है। इसमें दर्जनों IAF के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया और ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। IDF ने आगे लिखा कि आज ईरान पहले से ज्यादा परमाणु हथियार के करीब है। अगर ईरान के पास ये हथियार आ जाते हैं तो ये इज़रायल और दुनिया के लिए बड़ा खतरा होगा। इज़रायल ने कहा कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर ज़रूरी कदम उठाएगा, चाहे वो कहीं भी उठाना पड़े।

ईरान की सेना ने भी किया ट्वीट

वहीं ईरान की सेना ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा कि याद रखो, हमने ये जंग शुरू नहीं की है।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इज़रायल ने इराक के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया।

इजरायली हमले में ईरान के कई बड़े अधिकारी मारे गए

इजरायल के हमले में ईरान के कई अहम और बड़े अधिकारी मारे गए हैं। इनमें ईरान की सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी के प्रमुख हुसैन सलामी और आईआरजीसी की एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह शामिल हैं। इसके अलावा, ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी और डिफेंस इनोवेशन एंड रिसर्च संगठन के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल रेजा मोजाफरीनिया भी इस हमले में मारे गए हैं।

इज़राइल पहले ही दे चुका था चेतावनी

इज़राइल ने पहले ही कई बार साफ कर दिया था कि वह ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा। हालांकि ईरान का कहना है कि उसकी ऐसी कोई मंशा नहीं है, लेकिन वहां के कुछ अधिकारी यह भी मानते हैं कि भविष्य में ऐसा हो सकता है। इधर अमेरिका भी किसी बड़े खतरे की आशंका से तैयारियां कर रहा है। उसने इराक की राजधानी बगदाद से कुछ राजनयिकों को वापस बुला लिया है और मिडिल ईस्ट में तैनात अपने सैनिकों के परिवारों से कहा है कि वे खुद ही सुरक्षित जगह चले जाएं। इजरायली हमले के बाद तेहरान में जोरदार धमाके सुनाई दिए, जिससे लोग नींद से जाग गए। वहीं ईरान के सरकारी टीवी चैनल "रान ऑब्जर्वर" ने भी हमले की पुष्टि की है।

ट्रंप खिंचवा रहे थे फोटो

फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि हमला ठीक किस जगह पर हुआ, लेकिन पश्चिमी तेहरान के चिटगर इलाके से धुआं उठता हुआ देखा गया। इस हमले के बाद तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ गईं और ब्रेंट क्रूड में 2% से ज्यादा की तेजी आई। वहीं व्हाइट हाउस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जब तेहरान में धमाके हो रहे थे, उस समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के लॉन में कांग्रेस के कुछ सदस्यों से मिल रहे थे। यह नहीं पता चल पाया कि उन्हें धमाकों की जानकारी दी गई थी या नहीं, लेकिन वे काफी देर तक लोगों से हाथ मिलाते रहे और फोटो खिंचवाते रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!