TRENDING TAGS :
SCO समिट में आतंकवाद पर गरजे PM मोदी, शहबाज के छूटे पसीने, पाकिस्तान की जमकर लगाई क्लास
SCO Summit2025: SCO समिट में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा, शहबाज हुए शर्मिंदा।
PM Modi Speech in SCO Summit: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर सीधा और तीखा हमला बोला है। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया। इस दौरान खास बात यह थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी वहीं मौजूद थे। मोदी के भाषण ने न केवल पाकिस्तान को असहज किया, बल्कि आतंकवाद को लेकर भारत की स्पष्ट और दो-टूक नीति को भी दुनिया के सामने रखा।
'पहलगाम हमला मानवता के लिए चुनौती'
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, "हाल ही में हमने पहलगाम में आतंकवाद का बहुत ही घिनौना रूप देखा। इस दुःख की घड़ी में, जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि यह हमला "केवल भारत की अंतरात्मा पर ही आघात नहीं था, यह मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश, हर व्यक्ति को खुली चुनौती थी।" इस गंभीर मुद्दे पर मोदी ने सीधे तौर पर सवाल उठाया, "ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है, क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का खुलेआम समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है?" यह सवाल सीधे तौर पर पाकिस्तान की ओर इशारा कर रहा था, जिस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं।
SCO के लिए भारत की नीति के तीन स्तंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में SCO के लिए भारत की नीति के तीन मुख्य स्तंभों का भी जिक्र किया, जिन्हें उन्होंने संक्षिप्त रूप से 'S', 'C' और 'O' अक्षरों से समझाया:
S यानी Security (सुरक्षा): मोदी ने कहा कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी विकास की नींव हैं, लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद इस राह की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं।
C यानी Connectivity (कनेक्टिविटी): उन्होंने व्यापार और संपर्क बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया, जिससे सदस्य देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत हो सकें।
O यानी Opportunity (अवसर): मोदी ने कहा कि यह संगठन सभी सदस्य देशों के लिए विकास और प्रगति के नए अवसर पैदा कर सकता है।
शहबाज के चेहरे का रंग उड़ा
जब पीएम मोदी आतंकवाद पर अपना कड़ा रुख स्पष्ट कर रहे थे, तब उनके ठीक सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बैठे थे। जैसे ही मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र किया और आतंकवाद को खुलेआम समर्थन देने वाले देशों पर सवाल उठाए, शहबाज शरीफ के चेहरे का रंग उड़ गया। मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद पर किसी भी तरह के 'डबल स्टैंडर्ड' स्वीकार्य नहीं होंगे और सभी देशों को एकजुट होकर इसका हर रूप में विरोध करना होगा। यह घटना SCO समिट में भारत के बढ़ते प्रभाव और आतंकवाद के मुद्दे पर उसके अडिग रुख को दिखाती है। मोदी ने मंच का इस्तेमाल न केवल पाकिस्तान को आईना दिखाने के लिए किया, बल्कि दुनिया के सामने आतंकवाद की गंभीर चुनौती को भी उजागर किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!