पाकिस्तानी सेना ‘भाड़े के माफिया’! दीन-ईमान सिर्फ डॉलर, JSMM चीफ ने असीम मुनीर पर साधा निशाना

Pakistan Army Corrupt Mercenary: शफी बुरफत ने कहा कि शीत युद्ध और अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी सेना का व्यवहार उसके दोहरे रवैये को दर्शाता है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 Nov 2025 9:17 AM IST (Updated on: 4 Nov 2025 10:13 AM IST)
Pakistan Army Corrupt Mercenary
X

Pakistan Army Corrupt Mercenary

Pakistan Army Corrupt Mercenary: पाकिस्तानी सेना के भ्रष्टाचार का फिर से खुलासा हुआ है। जय सिंध मुत्तहिदा महाज (जेएसएमएम) के चीफ शफी बुरफत ने पाकिस्तानी सेना पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने पाकिस्तान सेना के भाड़े के माफिया की तरह काम करने की बात कही। यह भी कहा कि पाक सेना की नजर केवल डॉलर कमाने पर लगी हुई है।

पाक सेना ने विचारधारा, नैतिकता या राष्ट्रीय हित की जगह पर केवल पैसों को अहमियत दी है। जिसके गंभीर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। वैश्विक विश्वास और राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचा है। शफी बुरफत ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर की कट्टरपंथी सोच की भी जमकर आलोचना की।

सिंध को पाकिस्तान से अलग करने की हिमायत करने वाले अलगाववादी दल जय सिंध मुत्तहिदा महाज चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर के नेतृत्व वाली सेना को लेकर कई हैरान करने वाली बातें कहीं। शफी बुरफत ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने अरबों डॉलर के लिए कई बार अंतरराष्ट्रीय संघर्षों में हेराफेरी की है। सहयोगियों को धोखा देकर वैश्विक तनाव का फायदा उठाया है।

पाक सेना की नजर केवल डॉलर पर

शफी बुरफत ने कहा कि शीत युद्ध और अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी सेना का व्यवहार उसके दोहरे रवैये को दर्शाता है। इस्लामाबाद ने बाहरी तौर पर पश्चिम के साथ गठबंधन किया लेकिन अंदरूनी तौर से अपने ही हितों को आगे बढ़ाया। पाकिस्तान सेना को केवल डॉलर से ही मतलब है। आतंकवादी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मिला था। आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान अमेरिका का सहयोगी बना हुआ था।

बुरफत ने तर्क देते हुए कहा कि जब आतंकवादी नेटवर्क को पोषित कर उससे लड़ने का दिखावा कर पाकिस्तान ने बड़ा गेम खेला। कथित तौर पर पाकिस्तान की सेना ने ही वैश्विक खतरों को पहले गढ़ा ताकि खुद को अपरिहार्य जाहिर कर सके। पाकिस्तान की सेना यह जानती है कि दुनिया भर में आतंकवाद का डर जितना ज्यादा फैलेगा, उससे मुनाफा भी उतना ही ज्यादा होगा।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर की कट्टर सोच की निंदा करते हुए शफी बुरफत ने कहा कि पाकिस्तान का नेतृत्व विभाजनकारी विचारधारा में पूरी तरह से फंसा हुआ है, जिसका फायदा उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेना के नैतिक पतन ने पाकिस्तान की छवि को दुनियार में बदनाम कर दिया है। यह भ्रष्ट संस्था न्याय नहीं बल्कि केवल डॉलर के लिए लड़ती है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!