TRENDING TAGS :
अरे बाप रे! सोने का टॉयलेट... नाम है 'अमेरिका', कीमत सुन उड़ जायेंगे होश; देखें वीडियो
Gold Toilet America Auction: लंदन में बना 101 किलो ठोस सोने का टॉयलेट नीलामी के लिए तैयार है, जिसका नाम ‘अमेरिका’ रखा गया है।
Gold Toilet America Auction: आपने अभी तक नीलाम होते हुए बहुत सी चीजें देखी होंगी, जैसे हीरे-जवाहरात, पुरानी पेंटिंग्स या कोई ऐतिहासिक वस्तु। लेकिन क्या अभी आपने टॉयलेट सीट की नीलामी सुनी है... और वह भी करोड़ों में। सुनने में यह आपको भी अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच यही है। लंदन में बना सोने का टॉयलेट अब नीलामी के लिए तैयार है और इसकी चमक ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींच लिया है।
सोने के टॉयलेट का नाम 'अमेरिका'
सोने के टॉयलेट को मशहूर इटैलियन कलाकार मॉरिजियो कैटेलन ने बनाया है। उन्होंने इस अनोखी कलाकृति का नाम रखा है ‘अमेरिका’। इस टॉयलेट का नाम जितना दिलचस्प है, इसके पीछे का संदेश उससे भी ज्यादा गहरा है। कैटेलन का कहना है कि यह टॉयलेट अमीरों की दिखावेभरी जिंदगी पर व्यंग्य है। उनका कहना है, “चाहे टॉयलेट सोने का हो या मिट्टी का, उसका इस्तेमाल एक ही काम के लिए होता है।” यानी यह एक ऐसी कलाकृति है जो समाज में गरीब-अमीर के फर्क और ऊंच-नीच के भेदभाव पर एक तीखा सवाल उठाती है।
न्यूयॉर्क के मशहूर सॉथबी नीलामी घर में जल्द ही इस गोल्ड टॉयलेट की नीलामी होने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत ही 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपये तय की गई है। सुनने में यह किसी राजा के सिंहासन जैसा लगता है, लेकिन यह वास्तव में एक पूरी तरह फंक्शनल टॉयलेट है।
101 किलो सोने से बना शानदार टॉयलेट सीट
जानकारी के मुताबिक, इस टॉयलेट को बनाने में करीब 101 किलो ठोस सोना इस्तेमाल हुआ है। यह सिर्फ डिजाइन नहीं, बल्कि इस्तेमाल के लायक असली टॉयलेट है। 2016 में इसे गगनहाइम म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया था, और तब एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस पर बैठने का अनुभव लिया था। बाद में 2019 में जब इसे ब्लेनहीम पैलेस में रखा गया, तो यह रहस्यमयी तरीके से चोरी हो गया और फिर दुनिया भर में इसकी चर्चा हो गई।
कलाकार जो विवादों में रहा
मॉरिजियो कैटेलन का नाम कला जगत में हमेशा चर्चा में रहता है। उन्होंने कभी एक केले को टेप से दीवार पर चिपकाकर ‘कॉमेडियन’ नाम से बेचा था। वहीं एक और कलाकृति में उन्होंने घुटनों पर बैठे हिटलर को दिखाया था, जो करीब 17.2 मिलियन डॉलर में बिकी थी। इस बार उनका ‘सोने का टॉयलेट’ सिर्फ कला नहीं, बल्कि एक चुभता हुआ सामाजिक आईना है, जो बताता है कि इंसान चाहे कितना भी अमीर हो जाए, कुछ चीजें सबके लिए बराबर रहती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


