×

Lakhimpur Khiri News: खमरिया का सार्वजनिक शौचालय बना बदहाली की मिसाल, तीन साल से हैंडओवर का इंतजार

Lakhimpur Khiri News: तीन साल पहले लाखों रुपये की लागत से बना यह शौचालय आज तक आम जनता को समर्पित नहीं किया जा सका।

Sharad Awasthi
Published on: 26 Jun 2025 8:31 PM IST
Example of public toilet restoration in Khamria, handover after three years
X

खमरिया का सार्वजनिक शौचालय बना बदहाली की मिसाल, तीन साल से हैंडओवर का इंतजार (Photo- Newstrack)

Lakhimpur Khiri: खमरिया कस्बे में सीएचसी परिसर और जिला पंचायत की दुकानों के बीच स्थित सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। तीन साल पहले लाखों रुपये की लागत से बना यह शौचालय आज तक आम जनता को समर्पित नहीं किया जा सका। ठेकेदार के लापता होने और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी ने इस निर्माण को बेकार बना दिया है।

तीन साल से बंद पड़ा शौचालय, जनता परेशान

यह शौचालय जिला पंचायत द्वारा कस्बे में आम नागरिकों की सुविधा के लिए बनाया गया था। निर्माण पूरा होने के बाद से ही ठेकेदार ने इसे हैंडओवर करने के बजाय ताले जड़ दिए और गायब हो गया। इस कारण न तो जनता को कोई सुविधा मिल पाई और न ही शौचालय का रखरखाव हो सका। तीन साल में शौचालय जर्जर हालत में पहुंच चुका है और कस्बावासी प्रशासन की उदासीनता से आक्रोशित हैं।

जनता की नाराजगी, प्रशासन की चुप्पी

कस्बावासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जिला पंचायत प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जहां शौचालय की जरूरत सबसे ज्यादा थी, वहां यह आज भी केवल एक बंद इमारत बनकर रह गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story