TRENDING TAGS :
बिना पायलट के उड़ते हैं ये 5 घातक जेट! आयरनमैन जैसे हेलमेट से बनते हैं ‘सुपर किलर’ हथियार
HMDS In Fighter Jets: हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम (HMDS) से लैस फाइटर जेट पायलट को वाइजर पर ही युद्ध से जुड़ी जानकारी देकर प्रतिक्रिया की क्षमता बढ़ाते हैं।
Helmet Mounted Display System
HMDS In Fighter Jets: दुनिया भर में रक्षा तकनीक लगातार विकसित हो रही है, और आधुनिक लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल की जाने वाली हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम (HMDS) तकनीक इसका बेहतरीन उदाहरण है। यह तकनीक पायलट को युद्ध के दौरान बिना कॉकपिट के स्क्रीन की ओर देखे ही तमाम महत्वपूर्ण सूचनाएं सीधे हेलमेट के वाइजर पर दिखाती है। इससे पायलट को लक्ष्य पर तेज़ी से नज़र रखने, हमले की दिशा तय करने और तुरंत प्रतिक्रिया देने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं कि दुनिया के पांच सबसे एडवांस फाइटर जेट कौन से हैं जो इस क्रांतिकारी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।
एफ-16 फाइटिंग फाल्कन (F-16 Fighting Falcon)
अमेरिका द्वारा निर्मित यह बहुप्रचलित लड़ाकू विमान अब स्कॉर्पियन हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम (Scorpion HMDS) से लैस किया जा चुका है। यह सिस्टम पायलट को एकल डिस्प्ले पर पूरे मिशन से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है। इसका उपयोग दिन और रात दोनों समय, हर मौसम में प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। स्कॉर्पियन HMDS, पायलट को बिना सिर घुमाए लक्ष्य पर लॉक करने और हमला करने की क्षमता देता है।
एफ-22 रैप्टर (F-22 Raptor)
यह अमेरिका का एक पाँचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है जो हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमले के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें सुपीरियर एवियोनिक्स सिस्टम और अत्याधुनिक सेंसर लगे हैं, जो इसे दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर जेट्स में से एक बनाते हैं। एफ-22 की अधिकतम गति मैक 2 से अधिक है और इसकी रेंज लगभग 1,600 मील है। इसकी तकनीक पायलट को युद्ध की हर गतिविधि पर रीयल टाइम नजर रखने में सक्षम बनाती है।
यूरोफाइटर टाइफून (Eurofighter Typhoon)
यह एक बहुउद्देशीय सुपरसोनिक फाइटर जेट है जिसे एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो ने मिलकर विकसित किया है। इसे यूके, जर्मनी, इटली, स्पेन और सऊदी अरब की वायु सेनाएं उपयोग कर रही हैं। यह विमान अपनी फुर्ती, रफ्तार और अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों के लिए प्रसिद्ध है। इसमें एडवांस HMDS सिस्टम है जो पायलट को रीयल टाइम विजुअल डेटा प्रदान करता है।
जेएएस-39 ग्रिपेन (JAS 39 Gripen)
स्वीडन की कंपनी साब (Saab) द्वारा निर्मित यह हल्का, तेज और अत्यंत आधुनिक लड़ाकू विमान है। इसमें टॉप ऑउल हेलमेट-माउंटेड साइट डिस्प्ले तकनीक है जो पायलट को 3D सिंथेटिक विजन प्रदान करती है। यह तकनीक पायलट को खराब मौसम, धुंध या रात में भी अपने आसपास के वातावरण की स्पष्ट जानकारी देती है, जिससे वह तुरंत निर्णय ले सकता है।
एफ-35 लाइटनिंग II (F-35 Lightning II)
यह अमेरिका का सबसे एडवांस्ड स्टील्थ मल्टी-रोल फाइटर है, जिसे ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया है। इसके जनरेशन III वेरिएंट में अत्याधुनिक HMDS सिस्टम है, जो पायलट को 360 डिग्री विजिबिलिटी देता है। पायलट को कॉकपिट के हर कोने की जानकारी हेलमेट के वाइजर पर मिलती है, जिससे वह चारों ओर से आने वाले खतरों को देख और जवाब दे सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



