TRENDING TAGS :
नेतन्याहू भी हिटलर जैसा.. तबाह हो जायेगा Israel! र्दोगन का बड़ा बयान, ईरान को बताया निर्दोष
Erdogan Netanyahu Statement: तुर्की के राष्ट्रपति ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की तुलना सीधे एडॉल्फ हिटलर से कर दी है।
Erdogan Netanyahu Statement (PHOTO CREDIT: social media)
Erdogan Netanyahu Statement: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इजरायली पीएम नेतन्याहू की तुलना सीधे एडॉल्फ हिटलर से कर दी है। एर्दोगन ने कहा कि नेतन्याहू और हिटलर दोनों ने ही एक जैसी ‘विनाश की राह’ पर चल रहे है और मासूमों की हत्या कर अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ाई हैं।
एर्दोगन का यह बयान उस समय आया है जब ईरान और इज़रायल के बीच संघर्ष बहुत ही गंभीर रूप ले चुका है। उन्होंने नेतन्याहू को 'पाखंडी' करार देते हुए कहा कि वह बिना किसी पूरी दुनिया निगरानी के लिए परमाणु कार्यक्रम को बढ़ा रहा है और अपने पड़ोसियों पर हमले कर रहा है।
गाज़ा की स्थिति नाज़ी यातना शिविरों से भी ख़राब
तुर्की राष्ट्रपति ने गाज़ा की मानवीय स्थिति पर गहन चिंता जताते हुए कहा कि वहां लगभग 20 लाख लोग ऐसी स्थितियों में रह रहे हैं जो नाज़ी शिविरों से भी ज्यादा भयानक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हर दिन इज़रायल के हमलों में सैकड़ों निर्दोष लोगों की मौतें हो रही हैं, जिसे सभ्य समाज किसी भी रूप में स्वीकार नहीं कर सकता।
ईरान को है आत्मरक्षा का अधिकार
एर्दोगन ने ईरान का समर्थन करते हुए कहा कि यह देश अपने नागरिकों की पूर्ण रूप से रक्षा कर रहा है और यह उसका 'वैध और अंतरराष्ट्रीय अधिकार' है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 13 जून से ईरान इज़रायली राज्य प्रायोजित आतंकवाद का शिकार बना हुआ है।
नेतन्याहू हैं क्षेत्रीय शांति की सबसे बड़ी रुकावट
अपने भाषण में एर्दोगन ने स्पष्ट रूप से कहा कि नेतन्याहू आज पश्चिम एशिया में शांति की सबसे बड़ी बढ़ा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि इज़रायली सरकार खुद यह साबित कर चुकी है कि वह टकराव और कब्जे की राजनीति से पीछे हटने वाले नहीं है।
बता दे, एर्दोगन के इस बयान ने मध्य-पूर्व की राजनीति में एक नया मोड़ लाकर खड़ा कर दिया है। जहां एक तरफ ईरान-इज़रायल युद्ध की सम्भावना और भयावह रूप लेती जा रही है,तो वहीं तुर्की का यह रुख क्षेत्रीय समीकरणों को और ज्यादा जटिल बना सकता है। आने वाले दिनों में इस बयान पर वैश्विक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल सकती हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge