"हथियार नहीं छोड़े तो सफाया कर देंगे"! अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने हमास को दी खुलेआम चेतावनी

US Israel Relations: अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने हथियार नहीं छोड़े तो उसे समाप्त कर दिया जाएगा, और गाजा में इजरायल का नियंत्रण रहेगा।

Akriti Pandey
Published on: 22 Oct 2025 11:20 AM IST
US Israel Relations
X

US Israel Relations

US Israel Relations: मंगलवार को इज़राइल दौरे पर पहुँचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गाजा मुद्दे को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए हमास को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर हमास अपने हथियार डालने से इनकार करता है, तो उसका पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा।

गाजा में विदेशी सैनिकों की तैनाती पर इजराइल का अंतिम निर्णय

वेंस ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका, गाजा में विदेशी सैनिकों की तैनाती के फैसले में इजराइल पर कोई दबाव नहीं बनाएगा। उन्होंने इसे "इजरायली सहमति का मामला" बताया और कहा कि इस विषय पर अंतिम निर्णय इजरायल खुद करेगा। वेंस ने यह भी संकेत दिया कि तुर्किए (तुर्की) इस शांति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा सकता है।

ट्रंप की शांति योजना का पहला चरण पूरा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्य-पूर्व शांति योजना के पहले चरण के तहत, इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम, बंधकों की रिहाई, और कैदियों की अदला-बदली हो चुकी है। अब योजना के दूसरे चरण पर काम जारी है, जिसमें हमास को अपने हथियार छोड़ने और गाजा छोड़ने की शर्त शामिल है।उपराष्ट्रपति वेंस ने इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर हमास सहयोग करता है तो उसे छोड़ा जा सकता है, लेकिन अगर वह नहीं मानता तो उसे समाप्त कर दिया जाएगा।”

बंधकों की बरामदगी पर जताई चिंता

उपराष्ट्रपति वेंस ने बंधकों और शवों की धीमी गति से हो रही बरामदगी पर नाराजगी जताई और लोगों से थोड़ा धैर्य रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ बंधक भारी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं, और कुछ की लोकेशन का किसी को पता नहीं है। इसके कारण खोजबीन में समय लग रहा है।

युद्धविराम समझौते पर बने हुए हैं संदेह

हालांकि युद्धविराम लागू है, लेकिन इजरायल और हमास दोनों एक-दूसरे पर उल्लंघन के आरोप लगा रहे हैं। इसके बावजूद दोनों पक्षों ने सार्वजनिक रूप से शांति समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

उच्च स्तरीय बैठकें और आगामी चुनौतियां

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के इस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य वरिष्ठ नेताओं से होने की उम्मीद है। इससे पहले मिडिल ईस्ट के लिए अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर पहले से ही इजरायल में मौजूद थे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Akriti Pandey

Akriti Pandey

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!