×

Shaniwar Ke Upay: इन सबसे बना लें दूरी, वरना शनि की कुदृष्टि के होंगे शिकार, शनिवार को करें ये उपाय, तभी बदलेगी किस्मत

Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन शनिदेव की निकटता पाने और उन्हें प्रसन्न करने का दिन है,अगर इस दिन कुछ उपाय और मंत्र जाप किये जाये तो शनिदेव शीघ्र अपनी दृष्टि डालते है, जानते है कैसे

Suman  Mishra
Published on: 27 Jun 2025 9:34 AM IST (Updated on: 27 Jun 2025 3:29 PM IST)
image social media  shani upay
X

Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि शनि की दृष्टि जिस पर पड़ती है, वह या तो चमक उठता है, हर किसी के जीवन में एक दौर आता है जब मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती। बार-बार चीजें बिगड़ने लगती हैं, कोई काम बनने से पहले ही टूट जाता है, और मन में अनजाना डर छाने लगता है। अगर ये सब शनिवार को होता है, तो समझें कि शनिदेव का इशारा मिल रहा है।

शनिदेव को प्रसन्न करना कठिन है, परंतु असंभव नहीं। वे सिर्फ सच्चे और कर्मशील लोगों पर प्रसन्न होते हैं। अगर बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मेहनत का फल नहीं मिल रहा, या बिना वजह रुकावटें आ रही हैं,तो शनिवार के दिन इन उपायों से समाधान ढूंढ सकते है।

शनिवार को करें ये उपाय

शनिवार की शुरुआत किसी मंदिर नहीं, बल्कि खुद से करें। सुबह 15 मिनट मौन बैठिए। सोचे किससे गलत बोले, किसका दिल दुखाया या कहां आलस किया। शनिदेव कर्मों के देवता हैं — जब तक आप अपनी गलती नहीं पहचानेंगे, उपाय असर नहीं करेगा।

शनिवार को फटे-पुराने जूते घर में रखना अशुभ माना जाता है। लेकिन उन्हें फेंकने की बजाय किसी मजदूर, झुग्गीवासी या सफाईकर्मी को दें। इससे आपकी रुकी हुई ऊर्जा चलने लगती है और अटके काम गति पकड़ते हैं।

शाम के समय घर के उत्तर-पश्चिम कोने में मिट्टी का दीपक लें। उसमें सरसों का तेल डालें और दो लौंग रखें। दीपक जलाकर शनि मंत्र का 9 बार जाप करें — ये नकारात्मकता हटाता है और घर के माहौल को शांत करता है।

शनिवार को कोई एक काली वस्तु — जैसे काला कपड़ा, काले चने, काले तिल या काला रूमाल — अपने पास रखें। दिन ढलने से पहले किसी जरूरतमंद को दे दें।

शनिवार को छाया दान का मतलब है — एक कटोरी में सरसों का तेल भरें, उसमें अपनी परछाईं देखें, और फिर उस तेल को किसी गरीब को दान कर दें। यह उपाय शनि के दंड को हल्का करता है और आपको मानसिक शांति देता है।

शनि ऐसे व्यक्ति से प्रसन्न होते हैं जो मूक जीवों की सेवा करता है। शनिवार को खासकर काले कुत्ते को रोटी, बंदरों को चना या गुड़, और पक्षियों को बाजरा या दाना डालें। यह छोटा सा कर्म आपकी सारी अटकी योजनाओं को नई दिशा देता है।

शनिवार को दो चीजें बिल्कुल न खाएं — शराब और झूठ। शराब आपके विचारों को गंदा करती है और झूठ आपकी आत्मा को कमजोर। अगर आप शनि को मनाना चाहते हैं तो ये दो चीजें अपने जीवन से धीरे-धीरे हटानी होंगी।

यदि कोई कार्य लंबे समय से अटका हो — शादी, जॉब, प्रमोशन या कानूनी मामला — तो शनिवार की रात एक काली मोली (धागा) में सात गांठें लगाकर अपने दाहिने हाथ की कलाई पर बांधें। बांधते समय आंखें बंद करके उस कार्य की सफलता की प्रार्थना करें।

शनिदेव हनुमान जी से बहुत प्रसन्न रहते हैं। इसलिए शनिवार को हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। इससे मन को शांति मिलेगी और बुरे प्रभाव कम होंगे।

अगर काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, तो शनिवार को एक नींबू में चार लौंग लगाकर हनुमान मंदिर में जाएं। वहां बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें और फिर वह नींबू अपने पास रख लें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

शनिवार को आटे में तिल और गुड़ मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और चींटियों को डालें। यह उपाय सूक्ष्म जीवों की सेवा का प्रतीक है और शनि दोष को कम करता है।

शनिवार को काले कुत्ते को सरसों के तेल लगी रोटी खिलाएं या काली गाय को चारा दें। इससे जीवन में चल रही रुकावटें धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।

कौआ शनिदेव का वाहन माना जाता है। शनिवार को उसे रोटी या चावल खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे शनि के दोष धीरे-धीरे शांत होते हैं।

शनिवार को उड़द, तिल, तेल और गुड़ का लड्डू बनाएं और उसे ऐसे स्थान पर दबा दें जहां कभी हल न चला हो। यह एक पुराना और असरदार टोटका है जिससे शनि की बाधाएं कम होती हैं।

शनिवार का दिन डरने के लिए नहीं, खुद को जांचने के लिए है। अगर आप सच्चे मन से अपने अंदर झांकें, जरूरतमंदों की मदद करें और संयम का अभ्यास करें,तो शनिदेव सिर्फ टेढ़ी नजर वाले देवता नहीं रहेंगे, बल्कि आपके जीवन की दिशा को सुधारने वाले मार्गदर्शक बन जाएंगे।

शनिवार को जरूर करें मंत्र जाप

शनिदेव के इन मंत्रों का शनिवार को जाप करने से मानसिक शांति और लाभ मिलता है।

ॐ शं शनैश्चराय नमः

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः

ॐ भगभवाय विद्महे मृत्युरूपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्। अगर इन मंत्रों का जाप श्रद्धा से करें, ये आपके मन को भी शांति देगा और कर्मों को भी सही दिशा में ले जाएगा।

शनिवार को नहीं करें ये काम

शनिवार के दिन झूठ बोलने, किसी का अपमान करने या बुरे कर्मों से बचें। नाखून और बाल काटने से बचें। लोहे की वस्तुएं खरीदने से परहेज करें।क्रोध और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।

शनिवार सिर्फ डरने का दिन नहीं है, बल्कि खुद को सुधारने का दिन है। जो लोग शनिदेव को समझते हैं, वे जानते हैं कि वो सबसे न्यायप्रिय और सीधे-सादे देवता हैं। अगर आप सच्चे मन से मेहनत करते हैं, गरीबों की मदद करते हैं, और नियमित रूप से इन उपायों को अपनाते हैं, तो शनिदेव की कृपा बरसती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story