TRENDING TAGS :
Roadster Bike And Upcoming Car: जल्द लॉन्च होगी नई बाइक Yezdi Roadster, 15 अगस्त को होगा बड़ा धमाका
Roadster Bike And Upcoming Car: कई वाहन कंपनी हर महीने कई नए वाहनों को पेश और लॉन्च करती है। आपको बता दें कि अगस्त के अगले हफ्ते में भी नए वाहनों को पेश और लॉन्च किया जाएगा।
Roadster Bike And Upcoming Car(photo-social media)
Roadster Bike And Upcoming Car: कई वाहन कंपनी हर महीने कई नए वाहनों को पेश और लॉन्च करती है। आपको बता दें कि अगस्त के अगले हफ्ते में भी नए वाहनों को पेश और लॉन्च किया जाएगा। आपको 15 अगस्त के समय कई धमाके देखने को मिलेंगे, जिसमें नए वेरिएंट शामिल है। किस निर्माता की ओर से किस तारीख को कौन से सेगमेंट में किस तरह के वाहन को लॉन्च करेगा, सभी पर नजर डालते हैं।
इस हफ्ते लॉन्च होंगी कार और बाइक
11 अगस्त से नया हफ्ता शुरू हो गया है, जिसमें छह नए वाहनों को पेश और लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस लिस्ट में दो पहिया वाहन और बाकी पांच वाहनों को कार और एसयूवी सेगमेंट में कई ऑफर देखने को मिलेंगे। 12 अगस्त को भारतीय बाजार में नई रोडस्टर बाइक शामिल है, 2025 Yezdi Roadster में नई एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स के साथ एक नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। इससे पहले आई येज्दी की आई मोटरसाइकिल लॉन्च हुई थी, जिसमें जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी देखने को मिली।
Mercedes Benz AMG CLE 53 Coupe
मर्सिडीज की ओर से भी एएमजी सीएलई 53 कूपे को भी लॉन्च किया जाएगा। 12 अगस्त को इस गाड़ी को ऑफिसियल लॉन्च किया जाएगा, इस कार में दमदार इंजन दिया गया है, साथ ही कमाल के फीचर्स भी दिए गए है। महिंद्रा की ओर से 15 अगस्त को बहुत कुछ देखने को मिलेगा, इस दिन निर्माता की ओर से चार नई एसयूवी को पेश किया जाएगा। इनमें Mahindra Vision S, Vision SXT, Vision T और Vision X वेरिएंट शामिल है, अभी इस बात को कन्फर्म नहीं किया है। परन्तु सोशल मीडिया पर इसके कुछ टीज़र सामने आए है, जिनमें एसयूवी की कुछ पिक्चर देखने को मिली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!