TRENDING TAGS :
Mahindra Car Discounts July 2025: महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, अभी उठाएं ऑफर्स का आनंद
Mahindra Car Discounts July 2025: जुलाई 2025 में Mahindra की गाड़ियों पर आपको जबरदस्त ऑफर्स देखने को मिल रहे है।
Mahindra Car Discounts July 2025(photo-social media)
Mahindra Car Discounts July 2025: जुलाई 2025 में Mahindra की गाड़ियों पर आपको जबरदस्त ऑफर्स देखने को मिल रहे है। इस महीने आपको बम्पर ऑफर्स मिलेंगे जिसमें XUV 3XO, Scorpio N, XUV700, XUV400, Scorpio Classic और Bolero सीरीज शामिल है। इन गाड़ियों के MY2024 और MY2025 के स्टॉक पर छूट दी जा रही है। चलिए जुलाई 2025 में महिंद्रा की गाड़ियों पर मिलने वाले ऑफर पर नजर डालते हैं।
Mahindra XUV 3XO पर डिस्काउंट
Mahindra XUV 3XO पर आपको जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसमें 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके AX5 पेट्रोल-मैनुअल और AX5 L वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जाती है। परन्तु इसके अन्य पेट्रोल वेरिएंट MX1, MX2 Pro, MX3 और MX3 Pro पर आपको किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।
Mahindra Bolero पर डिस्काउंट
Bolero के टॉप-एंड B6(O) ट्रिम पर आपको 92,700 रुपये तक का कमाल का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अन्य मॉडल B6 और B4 ट्रिम्स पर 40,000 रुपये का ऑफर दे रहे हैं। इसके साथ ही Bolero Neo में N10(O) और N10 ट्रिम्स पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही N8 पर 65,000 रुपये और बेस N4 पर 40,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। साथ ही आपको 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दे रहे हैं।
Mahindra XUV700 पर डिस्काउंट
XUV700 की AX5 S और AX5 की प्राइस अलग-अलग है और इसमें 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बंद हो गए AX3 आतंकियों की बेची गई इकाइयों पर भी 30,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है।
Mahindra Scorpio पर डिस्काउंट
Scorpio Classic के दोनों वेरिएंट्स पर कमाल का ऑफर देखने को मिल रहा है। इसके बेस S ट्रिम पर 75,000 रुपये और टॉप S11 ट्रिम पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके नए Scorpio N के Z8 और Z8 L के ब्लैक एडिशन पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही Z4 और Z6 पर 30,000 रुपये का ऑफर भी दिया जा रहा है।
Mahindra XUV400 पर डिस्काउंट
जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलने वाली कार महिंद्री की इXUV400 के EL Pro ट्रिम्स है जिस पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!