TRENDING TAGS :
Toyota Camry Sprint Edition Launch: ₹48.50 लाख की प्राइस में लॉन्च हुई Toyota Camry Sprint Edition, जानें कीमत और फीचर्स
Toyota Camry Sprint Edition Launch: सबसे पहले टोयोटा मोटर्स ने भारत में नई Toyota Camry को साल 2024 में लॉन्च किया गया था।
Toyota Camry Sprint Edition Launch(photo-social media)
Toyota Camry Sprint Edition Launch: सबसे पहले टोयोटा मोटर्स ने भारत में नई Toyota Camry को साल 2024 में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च की है। स्पेशल एडिशन का नाम Toyota Camry Sprint Edition है। इसे कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है। चलिए इस कार के फीचर्स और प्राइस पर नजर डालते हैं।
जानें Toyota Camry Sprint Edition की डिजाइन और कीमत
यह कार फुली-लोडेड वेरिएंट पर बेस्ड है। इसके प्राइस की बात करें तो Toyota Camry को 48.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस में लॉन्च किया गया है। वहीं Sprint Edition की कीमत 50 हजार रुपये से कम होगी। इस कार को पांच दमदार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें रेड और मैट ब्लैक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और मैट ब्लैक, सीमेंट ग्रे और मैट ब्लैक, प्रीशियस मेटल और मैट ब्लैक, डार्क ब्लू मेटैलिक और मैट ब्लैक शामिल है। Camry Sprint Edition के बोनट, रूफ और ट्रंक पर लगा एक ब्लैक-आउट टेप शामिल है। कार एक दम स्पोर्ट्स लुक देती है, जिसमें फ्रंट बॉडी किट, रियर बॉडी किट और एक रियर स्पॉइलर दिया गया है। इसके रूफ, बोनट और ट्रंक पर ब्लैक टेप भी नजर आ रहा है।
Toyota Camry Sprint Edition के फीचर्स
इसमें आपको कई फीचर्स दिए गए है, तो इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के समान फीचर्स शामिल है। बता दें कि 9 एयरबैग, एक व्यापक ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरे, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 10-तरफा पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, HUD समेत और भी कई बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2.5L हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 230 PS की पावर जनरेट होती है। मोड की बात करें तो इसमें Eco, Normal और Sports ड्राइविंग मोड दिया हुआ है। कंपनी का दावा है कि उनकी यह कार 25.49 किमी/लीटर तक आपको माइलेज देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



