तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की बर्बर हत्या, इलाके में दहशत, पुलिस जांच जारी

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की बर्बर हत्या, गोलीबारी और धारदार हथियार से हमला। पुलिस ने जांच शुरू की, इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल। जल्द गिरफ्तारी की मांग।

Harsh Sharma
Published on: 11 July 2025 9:08 AM IST
Brutal murder Trinamool Congress block president Razzaq Khan panic area police investigation underway
X

Brutal murder Trinamool Congress block president Razzaq Khan panic area police investigation underway

Razzaq Khan Murder: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में गुरुवार रात एक खौफनाक वारदात हुई। यहां तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उन्हें पहले गोली मारी और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 10 बजे चालताबेरिया इलाके में हुई।जानकारी के मुताबिक, रज्जाक खान भांगर बाजार से अपने गांव मरीचा लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक नहर के पास कुछ बदमाशों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। पहले उन पर गोलियां चलाई गईं, फिर उन्हें तेज हथियारों से काटा गया। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही काशीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से शुरुआती साक्ष्य इकट्ठा किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही कैनिंग से तृणमूल विधायक शोकत मोल्ला, जो रज्जाक खान के करीबी थे, मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस हत्या पर गहरा दुख और गुस्सा जताया और अपराधियों को जल्द पकड़े जाने की मांग की।

हत्या से दहशत

इस बर्बर हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है और लोग गुस्से में हैं। कई लोगों ने तुरंत कार्रवाई और सख्त सज़ा की मांग की है। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन जिस तरीके से रज्जाक खान की हत्या की गई है, उसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!