×

बिहार चुनाव से पहले यादव परिवार में घमासान! मैं अगला लालू हूं... तेज प्रताप की बगावती चाल

Bihar Politics 2025: तेज प्रताप यादव ने खुद को अगला लालू यादव बताया, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई।

Gausiya Bano
Published on: 27 Jun 2025 11:09 AM IST
Bihar Politics 2025
X

Bihar Politics 2025

Bihar Politics 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तेज प्रताप का दावा है कि लोग उन्हें जानबूझकर निशाना बना रहे हैं क्योंकि वे उन्हें “अगला लालू यादव” मानते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी आवाज, बात करने का तरीका और चाल-ढाल सब कुछ उनके पिता लालू प्रसाद यादव जैसा है। उनका कहना है कि वे जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और यही बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आती, इसलिए उनके खिलाफ साजिशें रची जाती हैं।

तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें हमेशा टारगेट किया जाता है, जबकि ऐसे कई लोग हैं जिनके विवादों पर कोई सवाल नहीं उठता। उन्होंने आगे यह भी कहा कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक है।

तेजस्वी बनें मुख्यमंत्री, लेकिन मैं बनूंगा किंगमेकर

अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि कुछ मतभेद जरूर हैं, लेकिन वो रिश्ते खत्म नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें और उन्हें मेरा पूरा समर्थन है, लेकिन मैं खुद किंगमेकर की भूमिका में रहना चाहता हूं।” तेज प्रताप का यह बयान उन अटकलों को शांत करता है जिनमें दोनों भाइयों के बीच दूरी की बात कही जा रही थी।

पार्टी और परिवार से बाहर क्यों हुए तेज प्रताप यादव?

आपको बता दें कि तेज प्रताप को उनके ही पिता लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। ये फैसला तब आया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ तस्वीर साझा की और दावा किया कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। बाद में तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। इसी के बाद लालू यादव ने उन्हें न सिर्फ पार्टी, बल्कि परिवार से भी बाहर कर दिया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story