TRENDING TAGS :
बिहार में 'धोखेबाज दुल्हनों' का भंडाफोड़, शादी के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़े 9 लोग
Bihar fake bride scam: बेतिया में फर्जी शादी गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार।
Bihar fake bride scam: बिहार के बेतिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों की जिंदगी से खेलते हुए फर्जी शादियां कराता था। यह गिरोह भोले-भाले और अकेले पड़े पुरुषों को शादी का लालच देता था, फिर मोटी रकम वसूलकर 'दुल्हन' को गहने-जेवर के साथ फरार करवा देता था। इस बड़े खुलासे के बाद पुलिस ने इस गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।
'दुल्हन' बनकर करती थीं ठगी
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह मुख्य रूप से उन पुरुषों को निशाना बनाता था जो या तो अकेले थे या जिनकी शादी की उम्र निकल चुकी थी। शादी के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी की जाती थी। गिरोह की महिलाएं 'दुल्हन' बनकर शादी करती थीं और ससुराल पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद घर के गहने और कीमती सामान लेकर चंपत हो जाती थीं। इससे न सिर्फ पीड़ितों को आर्थिक नुकसान होता था, बल्कि उन्हें सामाजिक बदनामी भी झेलनी पड़ती थी।
शादी के दौरान ही पकड़ा गया गिरोह
एसडीपीओ नरकटियागंज प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेतिया के मैनाटांड़ में एक फर्जी शादी कराई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सादे लिबास में मौके पर पहुंची और जैसे ही शादी की रस्में शुरू हुईं, पुलिस ने सभी को घेरकर दबोच लिया। गिरोह का मास्टरमाइंड बौधवरवा गांव निवासी अली अहमद है, जो न सिर्फ बिहार में बल्कि अन्य राज्यों में भी सक्रिय था। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह ठगी के लिए बाहर से लड़कियों को बुलवाता था, और इनमें से कई महिलाएं पहले से शादीशुदा थीं। उनका एकमात्र काम था 'दुल्हन बनना और ठगना'।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो, दो बाइक और नौ मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त किए गए मोबाइल से इस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी 9 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!