×

Lucknow News: नाम और धर्म छुपाकर दलित युवती से की शादी! ‘विवेक रावत’ निकला कमरूल हक, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के रहीमाबाद में दलित युवती से फर्जी पहचान बताकर शादी करने वाले कमरूल हक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने ‘विवेक रावत’ नाम बताकर धर्म भी छिपाया और विरोध करने पर हमला किया। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट भेजा गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 July 2025 7:10 PM IST (Updated on: 21 July 2025 7:10 PM IST)
Lucknow News
X

Man Fakes Hindu Identity as Vivek Rawat Marries Dalit Girl in rahimabad

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फर्जी पहचान और धोखे से शादी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक दलित युवती ने कमरूल हक नामक व्यक्ति पर खुद को 'विवेक रावत' बताकर शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने न सिर्फ अपना नाम और धर्म छुपाया, बल्कि जब सच्चाई सामने आई और उसने विरोध किया, तो आरोपी और उसके परिवार ने हमला भी किया। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

नाम बदलकर खुद को बताया हिन्दू, शादी के बाद खुली सच्चाई

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 18 जुलाई 2025 को रहीमाबाद थाने पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी कमरूल हक पर आरोप लगाया कि उसने खुद को विवेक रावत बताकर उसके साथ छलपूर्वक शादी की। आरोपी ने अपने असली मजहब और नाम को पूरी तरह छिपाया। जब पीड़िता को असल पहचान का पता चला और उसने विरोध किया, तो आरोपी कमरूल और उसके परिवार वालों ने उसे धमकाया और हमला किया। इस पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई।

शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

पीड़िता की ओर से शिकायत मिलने के बाद थाना रहीमाबाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 352 (हमला) और 376 (बलात्कार) जैसी गंभीर धाराएं लगाई गईं। पुलिस टीम के अनुसार, 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर रहीमाबाद पुलिस और डीसीपी उत्तरी की संयुक्त टीम ने आरोपी को अनीपुर से अटेर जाने वाले मार्ग पर देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमरूल हक निवासी हरदोई के रूप में हुई है। उसने फर्जी पहचान 'विवेक रावत' बनाकर युवती को धोखे में रखा। आरोपी ट्रैवल एजेंसी चलाता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!