TRENDING TAGS :
बिहार चुनाव से पहले बड़ा इस्तीफा! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास ने छोड़ा पद
Bihar Secretary General Resigns: बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने VRS लेकर इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वे अब चुनाव लड़ सकते हैं।
Bihar Secretary General Resigns
Bihar Secretary General Resigns: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक है और राज्य की राजनीति में हलचलें तेज हो चुकी हैं। चुनाव से पहले कई नेताओं के पार्टी बदलने की खबरें भी आ रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और चर्चित आईएएस अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एस सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि वे आगामी चुनाव लड़ सकते हैं।
VRS लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी?
डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 17 जुलाई को ही अपना वीआरएस आवेदन सरकार को सौंप दिया था। जबकि उनकी सेवा निवृत्ति की तारीख 30 नवंबर 2025 थी। इससे पहले ही उनका चुनावी मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है।
JDU से लड़ सकते हैं चुनाव, नवादा दौरा बना संकेत
सूत्रों की मानें तो एस. सिद्धार्थ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर नवादा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में उनका नवादा दौरा भी हुआ था, जिससे यह अटकलें और तेज हो गई हैं। उनके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और करीबी आईएएस अधिकारी दिनेश राय ने भी हाल ही में VRS लिया है और उनके भी चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं।
कौन हैं डॉ. एस. सिद्धार्थ?
डॉ. सिद्धार्थ एक 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं और अपने बहुपक्षीय कौशलों के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था और उन्होंने IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA किया। डॉ. सिद्धार्थ सिर्फ प्रशासनिक सेवाओं तक सीमित नहीं हैं, वो एक प्रशिक्षित पायलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, पेंटर और कार्टूनिस्ट भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और तस्वीरें अकसर वायरल होते रहते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव कब?
बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अक्टूबर 2025 में चुनाव करवा सकता है। यही वजह है कि सभी राजनीतिक दलों ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!