×

बिहार में अपराधियों की खैर नहीं! सम्राट चौधरी बोले – 'जो भी अपराध करेगा, उसे ठोक दिया जाएगा'...

Samrat Choudhary Statement On Gopal Khemka Murder: यदि कोई भी व्यक्ति अपराध करेगा या किसी निकृष्ट घटना को अंजाम देगा, तो उसे ठोकने का आदेश है।"

Priya Singh Bisen
Published on: 8 July 2025 3:41 PM IST
Samrat Choudhary Statement On Gopal Khemka Murder
X

Samrat Choudhary Statement On Gopal Khemka Murder

Samrat Choudhary Statement On Gopal Khemka Murder: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अब गोपाल खेमका हत्याकांड में सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने हालिया मुठभेड़ों पर साफ़ किया है कि राज्य की पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि "उमेश यादव हो या कोई और, जो भी अपराधी होगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। यदि कोई भी व्यक्ति अपराध करेगा या किसी निकृष्ट घटना को अंजाम देगा, तो उसे ठोकने का आदेश है।"

पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्या के मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर इस बड़ी वारदात की साजिश रची थी। शूटर उमेश यादव को इस सुपारी में से 1 लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे।

उमेश यादव किसी व्यवसायी के अपार्टमेंट में छिपा था!

पुलिस ने उमेश यादव के पास से हत्या में प्रयोग हुई बाइक, पिस्तौल, 80 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये नकद के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि घटना के बाद उमेश यादव उदयगिरी अपार्टमेंट में छिपा था, जो पटना के एक प्रभावशाली व्यवसायी का बताया जा रहा है। गुप्त सूचना के मुताबिक, पुलिस ने अपार्टमेंट पर छापा मारा और उस व्यवसायी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

4 जुलाई को अंजाम दिया गया था इस वारदात को...

गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई की रात करीब 11:40 के आसपास हुई थी, जब वे बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांधी मैदान स्थित अपने घर पहुंचे, पहले से तैनात शूटर ने उनपर गोली चला दी। जांच में सामने आया है कि दो अन्य लोग शूटर को हर पल की जानकारी दे रहे थे। एक व्यक्ति क्लब से निगरानी कर रहा था और दूसरा बिस्कोमान टॉवर के पास तैनात था। रची गयी साजिश के मुताबिक अंतिम संकेत मिलने के बाद ही शूटर ने गोली चलाया।

हत्या के मामले में पटना पुलिस ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक व्यक्ति को खेमका के अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में सम्राट चौधरी का क्या कहना है ?

सम्राट चौधरी ने विपक्ष को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने कल के लिए चक्का जाम बुलाया है, लेकिन यदि किसी ने कानून हाथ में लेने का प्रयास किया, तो उसे सीधे जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ बिहार सरकार की नीति सख्त है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story