TRENDING TAGS :
बिहार में बदलेगा भविष्य! नीतीश कैबिनेट ने 'युवा आयोग' गठन और 35% 'महिला आरक्षण' पर लगाई मुहर
Bihar Cabinet Meeting: पटना में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने युवाओं और महिलाओं के हित में बड़ा कदम उठाते हुए 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
Bihar Cabinet Meeting
Bihar Cabinet Meeting: बिहार की राजधानी पटना स्थित सचिवालय में आज मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है, जिसमें कई अहम फैसलों को मुहर लगी। बिहार सरकार ने खासतौर पर युवाओं और महिलाओं के विकास और रोजगार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 43 एजेंडों पर मुहर लगाई है। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर दी है।
बिहार युवा आयोग का गठन
सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का फैसला लिया है। इसके लिए कैबिनेट द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है।
कैसे करेगा काम?
बिहार युवा आयोग युवाओं के कल्याण और उनके उत्थान के मामलों पर सरकार को सलाह मशवरा देगा। साथ ही नजर रखेगा कि राज्य में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को पहले मौका मिले। इसी के साथ आयोग राज्य में शराब और मादक द्रव्यों के सेवन पर भी अंकुश लगाने का काम करेगा। इस आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे, जिनकी उम्र 45 साल से कम होगी।
सरकारी नौकरी में महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण
इसी के साथ बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राज्य सरकार के तहत निकलने वाली सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। इसे लेकर सीएम नीतीश ने एक्स पर लिखा, 'राज्य सरकार की सभी नौकरियों में सभी श्रेणियों, स्तरों और सभी प्रकार के पदों पर सीधी भर्ती में बिहार की मूल निवासी महिला उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण होगा। राज्य सरकार सभी विभागों और स्तरों पर सार्वजनिक सेवाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की कोशिश कर रही है।'
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge