TRENDING TAGS :
तेजस्वी का फुल एक्शन मोड! डबल इंजन सरकार को बताया 'डबल धोखा', बिहार में मचने वाला है सियासी महाभूकंप
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार की डबल इंजन सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा है।
Bihar politics: 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरम हो गई है और इस बार हमला सीधा है, डबल इंजन सरकार के दिल पर! आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाते हुए नीतीश कुमार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी का ताज़ा बयान ना सिर्फ चर्चा में है, बल्कि बिहार की राजनीति में भूचाल ले आया है।
"एक इंजन अपराध में, दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में!"
तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “डबल इंजन सरकार की बात करने वालों से पूछिए, उनका एक इंजन अपराध में धंसा हुआ है और दूसरा भ्रष्टाचार की दलदल में।” उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री अब अचेत अवस्था में हैं, शासन व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है, पूरा राज्य बेलगाम होता जा रहा है।”
राहुल गांधी संग यात्रा का ऐलान, हर गांव तक पहुंचने का प्लान
तेजस्वी ने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में महागठबंधन पूरे जोश में जनता के बीच उतरेगा। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ रैलियां नहीं करेंगे, बल्कि गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से बात करेंगे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस यात्रा में खुद राहुल गांधी भी शामिल होंगे। “हम जनता से पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई के मुद्दों पर बात करेंगे। बिहार इन चारों में पिछड़ा हुआ है। लेकिन जब बात पलायन, गरीबी और बेरोजगारी की आती है, तो बिहार सबसे ऊपर दिखता है। ये डबल इंजन नहीं, डबल धोखा है।”
"80,000 करोड़ का घोटाला! क्या यही विकास मॉडल है?"
तेजस्वी ने हाल ही में आई CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में करीब 80,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। “CAG की रिपोर्ट को देखिए, उसमें साफ लिखा है कि पैसा कहां-कहां गायब हुआ। लेकिन सरकार मौन है। कोई जवाब नहीं, कोई सफाई नहीं। जब बीजेपी आती है, तब घोटाले अपने चरम पर होते हैं। जनता अब सब समझ गई है।” तेजस्वी ने दावा किया कि सरकार का मौन इस बात का प्रमाण है कि भ्रष्टाचार को संरक्षण मिला हुआ है।
वोटर लिस्ट में हेराफेरी का भी बड़ा आरोप
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि राज्य में वोटर लिस्ट से नाम काटने का खेल भी बड़े स्तर पर चल रहा है। “हमें लगातार शिकायत मिल रही है कि गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के नाम लिस्ट से काटे जा रहे हैं। यह एक सुनियोजित साजिश है ताकि भाजपा को फायदा हो सके। हम इसे उजागर करेंगे और सड़कों पर भी उतरेंगे।”
चुनाव की आहट और तेज हुई राजनीति
बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। नवंबर 2025 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है और अटकलें हैं कि चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होंगे। चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरा कर लिया है और एक अगस्त को ड्राफ्ट लिस्ट जारी की जाएगी, जबकि अंतिम सूची 30 सितंबर को सामने आएगी। इस बीच तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने जो मोर्चा खोला है, उसने नीतीश सरकार की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं।
क्या वाकई डबल इंजन पटरी से उतर चुका है?
अब सवाल यह है कि तेजस्वी यादव का ये तीखा हमला क्या जनता के दिल में उतर पाएगा? क्या राहुल गांधी के साथ होने वाली यात्रा महागठबंधन को नई ताकत दे पाएगी? या फिर नीतीश कुमार और भाजपा एक बार फिर से बाजी पलट देंगे? बिहार की राजनीति में फिलहाल एक बात तो तय है, अगस्त से नवंबर तक हर दिन नया मोड़ लेकर आएगा और लड़ाई सिर्फ सीटों की नहीं, भरोसे की होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!