Bihar Voter Adhikar Yatra: राहुल-प्रियंका का जोश, तेजस्वी बोले– NDA मतलब ‘नहीं देंगे अधिकार’

Bihar Voter Adhikar Yatra: 'वोटर अधिकार यात्रा' के 10वें दिन आज राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ इस यात्रा में शामिल हुईं।

Gausiya Bano
Published on: 26 Aug 2025 11:27 AM IST
Bihar Voter Adhikar Yatra
X

Bihar Voter Adhikar Yatra

Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज 10वां दिन है और इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ शामिल हुईं। एक दिन के आराम के बाद, यह यात्रा सुपौल से फिर से शुरू हुई। इस यात्रा में प्रियंका के साथ-साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद हैं।

वोटर अधिकार यात्रा: सुपौल से मधुबनी तक का सफर

राहुल गांधी का काफिला सुपौल के आईटीआई कॉलेज मैदान से आगे बढ़ चुका है। इस दौरान भीड़ ने "वोट चोर-गद्दी छोड़" जैसे नारे लगाए, जबकि प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। सुपौल से होते हुए यह यात्रा मधुबनी में प्रवेश करेगी, जहां लोहिया चौक पर एक जनसभा होगी।

अति पिछड़ा सम्मेलन और आगे का कार्यक्रम

यात्रा के दौरान सिजौलिया में एक अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जहां दोपहर का भोजन भी होगा। इसके बाद, काफिला मोहन चौक से होकर आगे बढ़ेगा। सकरी में एक और जनसभा के बाद राहुल गांधी रात में वहीं रुकेंगे।

तेजस्वी यादव का बयान

पटना से सुपौल के लिए निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों में इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साह है और महागठबंधन को उनका प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा, "NDA का मतलब 'नहीं देंगे अधिकार' है, और लोगों का यह प्यार देखकर NDA के लोग बेचैन हो रहे हैं।"

राहुल और तेजस्वी ने चलाई बुलेट

यात्रा के 8वें दिन, राहुल और तेजस्वी का काफिला पूर्णिया से अररिया पहुंचा था। इस दौरान राहुल गांधी ने बुलेट चलाई, और उनके पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। राहुल ने करीब 2 किलोमीटर तक बाइक चलाई। एक घटना में, एक समर्थक अचानक उनके सामने आ गया और राहुल को चूम लिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को थप्पड़ मार दिया। वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी यादव भी एक बुलेट पर अपने बॉडीगार्ड के साथ दिखे। उस दिन की यात्रा में तेजस्वी के साथ मुकेश सहनी, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!