TRENDING TAGS :
पटना में दिनदहाड़े फायरिंग! मंत्री अशोक चौधरी के घर के सामने चली गोलियां, आखिर कौन था निशाने पर?
Patna News: पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में मंत्री अशोक चौधरी के आवास के सामने बाइक सवार बदमाशों ने राहुल कुमार नाम के ड्राइवर पर दिनदहाड़े फायरिंग की। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
Patna News
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आई है। पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना हुई। एक अपराधी ने राहुल कुमार नाम के ड्राइवर को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन उसका निशाना चूक गया और राहुल की जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद पता चला कि यह मामला एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का है। अब एयरपोर्ट थाना की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, राहुल नाम का युवक पैदल अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और वह बच गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी तुरंत वहां से फरार हो गए,एयरपोर्ट थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है, जिससे हमलावरों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
अशोक चौधरी के आवास के सामने हुई फायरिंग
खबर है कि फायरिंग की यह घटना मंत्री अशोक चौधरी के घर के ठीक सामने हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह इलाका बहुत सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यहां कई मंत्रियों और बड़े अधिकारियों के घर हैं। ऐसे में इस फायरिंग से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया हैऔर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि राहुल नाम के व्यक्ति पैदल ड्यूटी पर जा रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उस पर फायरिंग की। गोली चलाने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। पुलिस CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी मिल सके।
तेजस्वी यादव का सरकार पर कड़ा वार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला किया। उन्होंने बताया कि आज उनके घर के बाहर गोली चली है। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार के कारण ऐसे अपराधी हिम्मत दिखा रहे हैं, जो हाई सिक्योरिटी इलाके में भी खुलकर फायरिंग कर रहे हैं। यह इलाका राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, न्यायाधीश और एयरपोर्ट के पास है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई इसे जंगलराज कहे तो क्या गलत होगा? साथ ही तेजस्वी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं इसलिए मीडिया को अच्छी खबरें दिखानी पड़ती हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge