×

PM Modi Bihar Visit: PM मोदी का बिहार को बड़ा तोहफा! 7217 करोड़ की योजनाएं लॉन्च, नीतीश बोले- सबको फ्री बिजली!

PM Modi Bihar Visit: मोतिहारी में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार की जनता को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात पीएम मोदी ने दे दिया है। इन योजनाओं से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को आपस में जोड़ने, परिवहन सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी।

Priya Singh Bisen
Published on: 18 July 2025 11:30 AM IST (Updated on: 18 July 2025 12:52 PM IST)
PM Modi Bihar Visit
X

PM Modi Bihar Visit (photo: social media)

PM Modi Bihar Visit: PM Modi Bihar Visit: मोतिहारी में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार की जनता को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात पीएम मोदी ने दे दिया है। इन योजनाओं से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को आपस में जोड़ने, परिवहन सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने 7217 रुपये की योजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे दी है। पीएम मोदी ने सड़क और रेल के विकास और इससे सम्बंधित कई चीजों का बड़ा तोहफा दिया। पीएम पोदी ने कहा कि आज बिहार में रोड, रेल का तेजी से विकास हो रहा है।

सीएम नीतीश - अब सब परिवार को मिलेगी मुफ्त में बिजली

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा हमने पहले ही कर दिया था। पटना में अब 8 घंटे बिजली रहती थी। अब आप सभी खुद देखिए हमलोग कितना बिजली दे रहे हैं। हमलोगों ने फैसला ले लिया है कि अब सभी लोगों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना है। आज ही कैबिनेट मीटिंग की जाएगी।

सीएम नीतीश - हमलोगों ने 10 लाख नौकरी दी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं। आप सब जानते ही हैं कि साल 2005 से पहले यहां का क्या हाल था? 2005 से पहले जो सरकार थी, उसका हाल बहुत बुरा है। अब NDA पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं। यहां आप सभ खुद देख सकते हैं कि यहां काफी विकास हुआ है। आज हमलोग कितना काम कर रहे हैं।

अब पीएम मोदी देश और बिहार के लिए कितना काम कर रहे हैं, वह आपलोगों को याद रखना चाहिए। शुरू से शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क पर सबसे मुख्य फोकस किया गया। सात निश्चय योजना के माध्यम से भी कई काम हुआ। अब सात निश्चय दो के अंतर्गत युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी हमलोगों ने दे दिया है और 29 लाख लोगों को रोजगार दिया है। अब हमलोग अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य हासिल किए हैं।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि "आज बिहार की विकास यात्रा में ऐतिहासिक दिन है"। प्रधानमंत्री ने मोतिहारी से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें दो ट्रेनें डीडीयू मंडल से होकर गुजरेंगी। इसके साथ ही 40000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सीधे खाते में 162 करोड़ रुपये भेजे गए और 12000 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी संपन्न हुआ।

चंपारण से साधेंगे सियासी गणित

चंपारण क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में NDA ने इस क्षेत्र की 21 में से 17 सीटों पर कब्जा जमाया था, जिनमें से 15 बीजेपी और 2 जेडीयू के खाते में गई थीं। बाकी 4 सीटें महागठबंधन को मिली थीं। पूर्वी चंपारण की 12 सीटों में 9 एनडीए और 3 आरजेडी के पास हैं, जबकि पश्चिम चंपारण की 9 में 8 एनडीए और एक माले के पास है।

पीएम मोदी के इस दौरे को बीजेपी की 2025 चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी की रणनीति है कि पिछली बार जीती गई सीटों को मजबूत किया जाए और हारी हुई सीटों पर दोबारा कब्जा किया जाए। विशेषकर सुगौली, नरकटिया, और कल्याणपुर जैसी सीटों को बीजेपी के लिए मिशन मोड में लिया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!