TRENDING TAGS :
बिहार की राजनीति में डांस का तड़का, तेजस्वी के डांस पर मांझी का डिस्को वाला तंज,लालू पर साधा निशाना
Tejashwi Dance Video: तेजस्वी यादव के डांस वीडियो पर मांझी का तंज, बिहार की सियासत में मचा घमासान।
Jitan Ram Manjhi on Tejashwi Dance: बिहार की राजनीति में आजकल मुद्दों की जगह डांस ने ले ली है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पटना के मरीन ड्राइव पर युवाओं के साथ डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है, जिसमें एक तरफ तेजस्वी के समर्थक उनके इस सहज अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री और हम (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इस पर तीखा तंज कसा है। मांझी ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो बताता है कि बिहार में अब 'सुशासनी सरकार' है।
'कट्टे पर डिस्को': मांझी का लालू परिवार पर हमला
जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि अगर बिहार में "जंगल राज वाले लालू परिवार" की सरकार होती तो तेजस्वी सहित ये सभी युवा "लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर कट्टे पर डिस्को कर रहे होते।" मांझी का यह बयान बिहार के 'जंगल राज' के पुराने दिनों की याद दिलाता है और एनडीए सरकार की सुशासन के दावे को मजबूत करता है। उनके इस तंज ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दिया है, जहां यूजर्स भी इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
तेजस्वी का जवाब: 'नए बिहार के निर्माण का संकल्प'
तेजस्वी यादव ने अपने वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 16 दिनों तक चली 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद वे अपने भांजे के आग्रह पर मरीन ड्राइव गए थे। वहां कुछ युवा कलाकार मिले जो गाना गा रहे थे और रील्स बना रहे थे। उनके आग्रह पर तेजस्वी ने भी "हाथ-पैर आजमाए"। उन्होंने आगे लिखा कि वे युवाओं की आकांक्षाओं और सपनों के साथ कदमताल कर "जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प" लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे। तेजस्वी का यह बयान यह साबित करता है कि वे युवाओं से जुड़कर एक नई राजनीतिक जमीन तैयार करना चाहते हैं, जहां उनके डांस स्टेप्स और सहजता उन्हें आम जनता के करीब ला सकें।
राजनीति का नया तरीका: वायरल वीडियो का खेल
यह घटना दिखाती है कि आज की राजनीति में नेता किस तरह से सोशल मीडिया और वायरल वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं। तेजस्वी यादव के इस वीडियो ने उन्हें एक अलग छवि दी है, जो उन्हें जनता के साथ जुड़ा हुआ दिखाती है। वहीं, जीतन राम मांझी का तंज यह बताता है कि विपक्षी दल इस तरह के वीडियो का इस्तेमाल कैसे राजनीतिक लाभ के लिए कर सकते हैं। यह सब आगामी चुनावों को देखते हुए एक नई राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जहां नेता अपनी बात कहने के लिए पारंपरिक तरीकों से हटकर नए रास्ते अपना रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!