BOAT की धुन जिसने देश को हिला दिया, अमन गुप्ता की रियल लाइफ स्टोरी

Aman Gupta Success Story: जानिए कैसे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बना भारत का सबसे ट्रेंडी ऑडियो ब्रांड boAt का को-फाउंडर, असफलताओं से सीख लेकर।

Sonal Girhepunje
Published on: 3 Aug 2025 10:00 AM IST (Updated on: 3 Aug 2025 10:00 AM IST)
Aman Gupta Success Story
X

Aman Gupta Success Story (Photo - Social Media)

Aman Gupta Success Story: “जो असफलताओं से नहीं डरते, वही इतिहास रचते हैं।” यह बात अमन गुप्ता की ज़िंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आज जब कोई नौजवान BOAT ब्रांड के हेडफोन, ईयरफोन या स्मार्टवॉच पहनता है, तो शायद उसे यह नहीं पता होता कि इस स्टाइलिश ब्रांड के पीछे एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसने बार-बार गिरकर खुद को फिर से खड़ा किया। अमन गुप्ता की कहानी सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन की नहीं है, यह कहानी है जुनून, जिद और ज़मीन से जुड़ी सोच की।

शुरुआत - एक सपने की तलाश में :

दिल्ली के एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे अमन बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे। वह कोई ऐसा काम करना चाहते थे जिससे उन्हें खुद पर गर्व हो और समाज में कुछ अलग पहचान मिले। बाकी बच्चों की तरह स्कूल-कॉलेज जाना, पढ़ाई करना, नौकरी पाना ये सब उनके जीवन का हिस्सा था, लेकिन अंदर ही अंदर एक अलग रास्ता तलाशने की आग लगातार जल रही थी।

शिक्षा और प्रोफेशनल जिंदगी की पहली सीढ़ियां :

अमन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से पढ़ाई की और फिर शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) किया। उनके माता-पिता चाहते थे कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनें, और अमन ने इस उम्मीद को पूरा भी किया। उन्होंने बेहद कम उम्र में CA की उपाधि हासिल की और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया। इसके बाद अमेरिका के केलॉग बिजनेस स्कूल से भी उन्होंने शिक्षा ली।

करियर की शुरुआत अमन ने सिटी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर की और फिर KPMG जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में भी काम किया। लेकिन जितनी भी बड़ी कंपनी रही, उनका मन कभी नौकरी में नहीं लगा। कहीं ना कहीं एक उद्यमी की भावना उन्हें बार-बार खींच रही थी।

असफलताओं की लंबी फेहरिस्त, लेकिन कभी हार नहीं मानी :

BOAT से पहले अमन ने पांच बार अलग-अलग बिजनेस में हाथ आजमाया, लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ। उन्हें बैंकों ने लोन देने से इनकार कर दिया, लोगों ने मज़ाक उड़ाया, यहां तक कि दोस्तों ने भी भरोसा खो दिया। पर अमन ने खुद पर भरोसा नहीं खोया।

उनका मानना था:

"हर असफलता एक सबक है, जो अगली सफलता की नींव रखता है।"

2016 - जब एक आइडिया ने क्रांति ला दी :

2016 में अमन गुप्ता ने समीर मेहता के साथ मिलकर boAt कंपनी की शुरुआत की। उन्होंने देखा कि भारत में अच्छे और किफायती ऑडियो प्रोडक्ट्स की कमी है। विदेशी ब्रांड बहुत महंगे थे और लोकल ब्रांड में अच्छी क्वालिटी नहीं थी। अमन ने इसी कमी को मौका बनाया। उन्होंने ऐसा ब्रांड बनाया जो दिखने में स्टाइलिश हो, मजबूत हो और आम लोगों की जेब के हिसाब से हो। यही वजह थी कि boAt जल्दी ही युवाओं की पहली पसंद बन गया।

शुरुआत में सिर्फ ₹30 लाख से शुरू हुई कंपनी ने जब सेलेब्रिटी एंडोर्समेंट और ट्रेंडी डिज़ाइनों के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचाई, तो BOAT देखते ही देखते भारत का सबसे पसंदीदा ऑडियो ब्रांड बन गया।

सफलता की राह में कांटे भी थे :

BOAT के सफर में मैन्युफैक्चरिंग की चुनौतियां, चाइना पर डिपेंडेंसी, कोविड-19 के दौरान सप्लाई चेन की टूट-फूट और मल्टीनेशनल कंपनियों से सीधा मुकाबला इन सबने मुश्किलें पैदा कीं। लेकिन अमन ने इन मुश्किलों को कभी रुकावट नहीं बनने दिया। उन्होंने हर चुनौती को अवसर में बदला और आज BOAT ₹11,000 करोड़ से ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी है।

शार्क टैंक इंडिया - प्रेरणा देने वाले अमन :

आज अमन गुप्ता सिर्फ BOAT के संस्थापक नहीं, बल्कि Shark Tank India के सबसे चर्चित जजों में से एक हैं। वे न सिर्फ युवा उद्यमियों में निवेश करते हैं, बल्कि उन्हें यह भी सिखाते हैं कि असफलता एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Praveen Singh

Praveen Singh

Mail ID - [email protected]

Journalist (Director) - Newstrack, I Praveen Singh Director of online Website newstrack.com. My venture of Newstrack India Pvt Ltd.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!