TRENDING TAGS :
Bank of Baroda bob इ Pay: बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की bob इ Pay ऐप में ग्लोबल UPI सुविधाएं
Bank of Baroda bob इ Pay: अब करें विदेश में भी QR से पेमेंट, पैसे का लेन-देन करें, NRI के लिए खास UPI सुविधाएं एक ही ऐप में उपलब्ध कराई गई हैं।
Bank of Baroda bob इ Pay
Bank of Baroda bob इ Pay: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने यूपीआई (UPI) ऐप को अपग्रेड कर उसमें अंतरराष्ट्रीय सेवाएं जोड़ दी हैं। अब हम सब भारतीय और NRI आसानी से डिजिटल लेन-देन कर सकेंगे। नए अपग्रेडेड ऐप में आपको UPI ग्लोबल एक्सेप्टेंस, विदेश से पैसे भेजने की सुविधा और NRI के लिए खास UPI सेवाएं उपलब्ध की गई हैं।
संजय मुदलियार, जो कि बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, उन्होंने कहा है कि "UPI ने भारत में डिजिटल पेमेंट्स में बड़ा बदलाव किया है। अब हम bob इ Pay के जरिए ग्लोबल पर इसकी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को आसानी से सुविधाएं मिलें।"
UPI ग्लोबल एक्सेप्टेंस
bob इ Pay ऐप से विदेश की दुकानों और मर्चेंट्स को अपने बैंक खाते से QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। यह पेमेंट बस इन 8 देशों में कर सकते हैं, जैसे फ्रांस, सिंगापुर, यूएई, नेपाल, भूटान, अमेरिका (USA), मॉरीशस, और श्रीलंका। ग्राहक को पेमेंट करने के समय लोकल करेंसी और भारतीय रुपए दोनों में रकम दिखेगी, साथ ही एक्सचेंज रेट और चार्जेज की जानकारी भी मिलेगी।
विदेश से पैसे भेजने की सुविधा और NRI के लिए खास UPI सेवाएं
बैंक ऑफ बड़ौदा की यह ऐप से 24 घंटों में कभी भी सिंगापुर के लोग भारतीय परिवार या दुकानदारों को पैसे भेज सकेंगे। जो भी पैसे भेजने वाला है, उसको बस रिसीवर कि UPI ID की जरूरत होगी। जैसे अगर कोई सिंगापुर से पेमेंट कर रहा है, तो उसी के करेंसी में भेजी जाएगी और रिसीवर के बैंक में भारतीय रुपये में कन्वर्ट होकर क्रेडिट हो जाएगी।
NRI ग्राहक को अगर भारत में आसानी से पेमेंट करना है तो, कृपया अपने NRE या NRO खाते को डोमेस्टिक मोबाइल नंबर से लिंक कर लें। इसके बाद आप दुकानों पर पेमेंट और पर्सन-टू-पर्सन ट्रांसफर दोनों UPI के जरिए कर पाएंगे।
लिमिट और उपलब्धता
अंतरराष्ट्रीय UPI ट्रांजैक्शन पर ₹1,00,000 की डेली और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट होगी। 13 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड यूज़र्स अब तक bob इ Pay पर जुड़ चुके हैं। Google Play Store और Apple App Store से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप की सेटिंग में जाकर नई सुविधाओं को आप एक्टिवेट कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!