TRENDING TAGS :
HDFC बैंक का जबरदस्त ऑफर! डबल हो जाएंगे आपके शेयर, जानें आगे कितनी होगी कीमत?
HDFC Bank Bonus Share: देश के सबसे बड़े बैंक ने निकला ऑफर अपने निवेशको को 1 शेयर खरीदने पर 1 शेयर मुफ्त देने का फैसला किया है। कंपनी के तरफ से इस ऑफर को लागू करने के लिए 27 अगस्त तारीख तय हुई है।
HDFC Bank Bonus Share (photo: social media)
HDFC Bank Bonus Share: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने निकला ऑफर, अपने निवेशको को 1 शेयर खरीदने पर 1 शेयर मुफ्त देने का फैसला लिया है। कंपनी के तरफ से इस ऑफर को लागु करने के लिए 27 अगस्त तारीख तय हुई है। अब इस समय खाताधारक के मन में एक सवाल घूम रहा है की इस समय HDFC बैंक के शेयर लेना सही रहेगा की नहीं, क्योंकि कुछ ही दिनों बाद बैंक 1 शेयर पर 1 शेयर दे मुफ्त दे रही है।
1 साल में बढ़ते भाव
22 अगस्त 2025 को मार्किट के बंद होने के समय HDFC बैंक के स्टॉक की कीमत 1.28 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1964.75 मुले रही। पिछले एक साल में स्टॉक की कीमत 20 प्रतिशत बढ़ी है। मैं आपको बताना चाहता हूं की बैंक का मार्केट कैप 15,14,987.03 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक इंट्राडे लो के 1,972 रुपये प्रति शेयर के आस पास है।
शेयर को खरीदना रहेगा सही ?
ब्रोकरेज हाउस से सीनियर ने जानकारी देते हुए बताया की HDFC बैंक शेयर पैटर्न 1850 के स्तर को पार कर के तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा है की भविष्य में ये स्टॉक 2050 से 2100 रूपए तक पहुंच सकता है। पिछले 5 सेशन में शेयर में लगभग 2.4 परसेंट की गिरावट आई है लेकिन फिर भी इस शेयर में साल-दर-साल 11 परसेंट की वृद्धि जारी है।
वहीं, बीते एक साल में HDFC बैंक के शेयरों ने 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने HDFC बैंक के स्टॉक को 2,400 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदने की सुझाव दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!