TRENDING TAGS :
Airtel’s Nxtra ने बढ़ाया ग्रीन एनर्जी सौदा: अब Ampin से 200 मेगावाट से ज़्यादा रिन्यूएबल ऊर्जा
Airtel's Nxtra-Ampin Green Energy Expansion Deal : अब 200+ MW क्लीन एनर्जी ISTS से 11 राज्यों तक, डेटा सेंटर्स होंगे पूरी तरह रिन्यूएबल और अधिक भरोसेमंद।
Nxtra Green Energy Expansion Deal
Airtel's Nxtra-Ampin Green Energy Expansion Deal : भारत में डेटा सेंटर्स की बढ़ती ज़रूरतों के साथ ऊर्जा की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे समय में, अगर कोई कंपनी अपने डेटा सेंटर्स को पूरी तरह से हरित यानी रिन्यूएबल स्रोतों से ऊर्जा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए, तो यह न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है बल्कि इंडस्ट्री में एक मिसाल भी बन जाती है। ऐसा ही एक बड़ा कदम उठाया है Nxtra by Airtel ने। कंपनी ने Ampin Energy Transition के साथ एक नया करार करते हुए अब कुल 200 मेगावाट से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली है।
ग्रीन एनर्जी की दिशा में Nxtra का बड़ा कदम :
Nxtra ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने Ampin Energy के साथ एक नया करार किया है, जिसके तहत कंपनी 125.65 मेगावाट अतिरिक्त रिन्यूएबल एनर्जी प्राप्त करेगी। इस नई डील के साथ दोनों कंपनियों के बीच कुल रिन्यूएबल एनर्जी साझेदारी 200 मेगावाट से पार कर चुकी है।
Nxtra की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह करार Inter-State Transmission System (ISTS) से जुड़े सोलर-विंड हाइब्रिड प्लांट्स के माध्यम से किया गया है। यह ऊर्जा 'पावर व्हीलिंग एग्रीमेंट' के तहत Nxtra को उपलब्ध कराई जाएगी, जो दो चरणों में राजस्थान और कर्नाटक स्थित परियोजनाओं से आएगी।
इससे पहले Nxtra ने Ampin के साथ दो और करार किए थे, जिनके तहत लगभग 75 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्राप्त की जा रही थी। यह नई डील उस दिशा में एक बड़ा विस्तार है, जो Nxtra को अपने डेटा सेंटर्स को पूरी तरह ग्रीन एनर्जी से चलाने के लक्ष्य के करीब ले जाती है।
Nxtra के CEO आशीष अरोड़ा ने कहा,
"यह हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम ISTS-बेस्ड क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल करके अपने डेटा सेंटर्स को न केवल पर्यावरण के अनुकूल बना रहे हैं, बल्कि उनके संचालन को अधिक भरोसेमंद भी कर रहे हैं।"
11 नए राज्यों और नई तकनीक के साथ Ampin की भागीदारी :
Ampin Energy Transition पहले से ही उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में Nxtra को इन्ट्रा-स्टेट ओपन एक्सेस के ज़रिए सोलर एनर्जी दे रही थी। लेकिन इस नई साझेदारी के साथ Ampin अब 11 नए राज्यों में भी Nxtra को रिन्यूएबल एनर्जी मुहैया कराएगा।
Ampin के इस करार में नई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जैसे कि बड़ी मात्रा में ISTS-बेस्ड हाइब्रिड एनर्जी सप्लाई और सिंगल IPP (Independent Power Producer) से बिना बाधा के एनर्जी आपूर्ति। इसका मतलब है कि अब Nxtra को पूरे भारत में एक ही सप्लायर से क्लीन एनर्जी मिलेगी, जिससे संचालन आसान और अधिक स्थिर होगा।
Ampin Energy Transition के संस्थापक और CEO पिनाकी भट्टाचार्य ने कहा,
"हम दिखा रहे हैं कि कैसे इंटर-स्टेट और इन्ट्रा-स्टेट एनर्जी सॉल्यूशंस को मिलाकर हम किसी भी ग्राहक को लगभग 100% ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन की ओर ले जा सकते हैं। Nxtra जैसी अग्रणी डेटा सेंटर कंपनी के साथ हमारा यह जुड़ाव इस दिशा में एक मजबूत कदम है।"
Nxtra की ग्रीन ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता :
Nxtra ने जून 2024 में ग्लोबल RE100 इनिशिएटिव को जॉइन किया था, जो यह सुनिश्चित करता है कि सदस्य कंपनियां अपनी संपूर्ण बिजली ज़रूरतें रिन्यूएबल स्रोतों से ही पूरा करें। Nxtra ने भी इसी लक्ष्य को अपनाते हुए 100% क्लीन एनर्जी पर स्विच करने का संकल्प लिया है।
यह नई डील उसी संकल्प का हिस्सा है, जो न केवल डेटा सेंटर्स के संचालन को पर्यावरण के लिए अनुकूल बनाएगा, बल्कि ऊर्जा आपूर्ति की लागत और स्थायित्व को भी बेहतर करेगा।
भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच, Nxtra जैसी कंपनियों का यह कदम न केवल बिज़नेस के लिए फायदेमंद है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश है कि टेक्नोलॉजी और पर्यावरण की रक्षा साथ-साथ चल सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!