Chattisgarh सीएम साय ने भूइयाँपानी में बोले, संतों के आशीर्वाद से ही किसान का बेटा सीएम

सीएम ने भुइयांपानी में आध्यात्मिक गुरुदेव संत स्वामी धनपति पांडा और माता प्रेमशिला पांडा की प्रतिमाओं के समक्ष श्रद्धा अर्पित की तथा राज्य की शांति, सुख और समृद्धि मांगी

Newstrack Desk
Published on: 22 Oct 2025 9:01 AM IST
Chhattisgarh CM
X

Chhattisgarh CM (image from social media)

Chhattisgarh News: दीपावली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील के भूइयाँपानी ग्राम स्थित गुरुधाम पहुँचकर दीप महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरुदेव संत स्वामी धनपति पांडा जी और माता प्रेमशिला पांडा जी की प्रतिमाओं के समक्ष श्रद्धा अर्पित की तथा राज्य की शांति, सुख और समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री साय ने शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर व वट वृक्ष के नीचे भी पूजा कर जनता की खुशहाली की कामना की। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह रोशनी का पर्व हर घर में उजाला और हर जीवन में खुशहाली, प्रेम व शांति लाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों के आशीर्वाद और जनता के विश्वास से ही एक किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन सका है। उन्होंने बताया कि अपनी 22 माह की कार्यावधि में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए पूरी तत्परता से काम किया है। सरकार की पहली प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।

साय ने बताया कि किसानों को दो वर्षों के लंबित बोनस का भुगतान कर दिया गया है, धान खरीदी सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ तक बढ़ाई गई है और धान का समर्थन मूल्य ₹3,100 प्रति क्विंटल तय किया गया है। महतारी वंदन योजना के तहत हर महिला को ₹1,000 प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 18 लाख मकान स्वीकृत हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस प्रणाली लागू की गई है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। भूमिहीन श्रमिक सहायता योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण ₹5,500 प्रति मानक बोरा, रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसे कल्याणकारी कार्यक्रम प्रभावी ढंग से चलाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुधाम परिसर में ₹1 करोड़ की लागत से बहु-उद्देशीय भवन निर्माण, ₹29 लाख से महतारी सदन, हाईमास्ट लाइट्स की स्थापना, तालाब सौंदर्यीकरण, बोरवेल खुदाई तथा अन्य आवश्यक कार्यों की घोषणा की।

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, संत सनातन धर्मदेवी संत समाज के अध्यक्ष साहदेव पांडा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, सत्यनंद राठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवम् आमजन उपस्थित रहे। सांसद राठिया ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गुरु ही सबसे बड़ा आलोक स्तंभ है, जो अंधकार से हमें ज्ञान और सत्य के मार्ग पर ले जाता है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!