'खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं...' प्रियंका गांधी का BJP पर तीखा वार! निशाने पर भूपेश बघेल; अब क्या रणनीति अपनाएगी मोदी सरकार?

Chhattisgarh politics: छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है कि इस वक़्त चर्चा में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी और उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को और ज्यादा विस्फोटक बना दिया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 19 July 2025 1:16 PM IST (Updated on: 19 July 2025 1:25 PM IST)
Chhattisgarh politics
X

Chhattisgarh politics

Chhattisgarh politics: छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है कि इस वक़्त चर्चा में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी और उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को और ज्यादा विस्फोटक बना दिया है। यह मामला सामने आने के बाद विपक्ष पार्टी बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोल रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज शनिवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सारी जंगल ज़मीन अदाणी समूह को सौंप दी गई है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि "पेसा कानून और एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जंगलों को बर्बाद किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में इस गंभीर मुद्दे को उठाने वाले थे, लेकिन उन्हें रोकने के लिए सुबह-सुबह ईडी की कार्रवाई कर दी गई।" उन्होंने आगे लिखा कि “ईडी की यह कार्रवाई लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश है। पिछले 11 सालों में पूरा देख चुका है कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को कुचलने का प्रयास करती है। लेकिन कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ मजबूती से खड़ा है।”

ईडी की कार्रवाई के बीच बघेल का पलटवार

ईडी की कार्रवाई के बीच भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, “सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर ईडी अधिकारी मेरे घर पहुंचे। यह पहली बार नहीं है, जब अदाणी से जुड़े मुद्दों को उठाने के बाद मुझ पर कार्रवाई की जा रही है। मोदी-शाह की सरकार विपक्ष को डराने का काम कर रही है। लेकिन मैं न झुकूंगा, न टूटूंगा। हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।”

शराब घोटाले में बेटा गिरफ्तार

ईडी की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया। बीते शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से विशेष अदालत ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। अब एजेंसी उनसे गंभीरता पूछताछ करेगी।

ईडी की कार्रवाई की लंबी लिस्ट में शामिल विपक्षी नेता

आपको बता दे, यह पहली बार नहीं है जब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की हो। इससे पहले कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार जैसे नेताओं पर भी ईडी की कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा, राहुल गांधी ने भी अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पहले कहा था कि मोदी सरकार पिछले एक दशक से उन्हें निशाना बना रही है, लेकिन अंत में सत्य की ही जीत होगी।

राजनीतिक बदले की बू..

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, चुनावी साल में ऐसे मामलों का सामने आना सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव को और तगड़ा रूप दे सकता है। वहीं, कांग्रेस इसे ‘राजनीतिक बदले की भावना’ बता रही है, तो वहीं भाजपा इसे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई बता रही है। हालांकि, अब इस पूरे मामले में जनता की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या बघेल और कांग्रेस इस मुद्दे को चुनावी हवा देंगे या यह सिर्फ एक एजेंसी की कानूनी प्रक्रिया बनकर रह जाएगी।

भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी और उनके बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने जिस तरह आक्रामक रुख अपनाया है, उससे यह साफ़ है कि पार्टी इसे राजनीतिक हथकंडा मान रही है। वहीं प्रियंका गांधी द्वारा अदाणी का नाम लिए जाने से यह विवाद और अधिक गंभीर हो गया है।

आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के नेताओं से करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 जुलाई यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ BJP के 22 वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल की बात करेंगे। बता दे, यह मीटिंग वर्चुअली तरीके से होगी। PM मोदी के साथ इस चर्चा में प्रदेश के सीनियर लीडर्स शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, 22 नेताओं की लिस्ट में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार हुआ है, जिसपर विपक्ष पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है। अब देखना होगा कि पीएम मोदी के इस मीटिंग से राजनीती समीकरण में क्या बदलाव आते हैं।

आगे अपडेट जारी है...

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!