TRENDING TAGS :
लखनऊ के दशहरी आम की मिठास लंदन तक पहुंची, तीन दिनों में विदेश भेजे गए रिकॉर्ड 16.5 टन आम
Mango Export: आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह आम सऊदी अरबिया, एयर इंडिया और ओमान एयर की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिये लंदन भेजा गया। हालांकि लखनऊ से फिलहाल लंदन के लिए कोई सीधी उड़ान संचालित नहीं होती, लेकिन बेहतर ट्रांजिट और कार्गो कनेक्टिविटी के चलते यह संभव हो पाया है।
Dussehri Mango Export (Photo: Social Media)
Mango Export: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध दशहरी आम की मिठास अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच रही है। पहली बार लखनऊ से सीधे लंदन को दशहरी आम का निर्यात शुरू हुआ है। बीते तीन दिनों में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कुल 16.5 टन आम लंदन भेजे गए हैं। इस उपलब्धि से किसानों, बागवानों और आम व्यापारियों में खुशी की लहर है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह आम सऊदी अरबिया, एयर इंडिया और ओमान एयर की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिये लंदन भेजा गया।
आम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी देकर बताया इस बार लखनऊ एयरपोर्ट से आम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात तेज हुआ है, जिसका श्रेय इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल के अपग्रेडेशन को जाता है। कार्गो सेवाओं में सुधार, बेहतर हवाई कनेक्टिविटी और टर्मिनल पर तेज लोडिंग-सुविधाओं के चलते पहली बार लंदन जैसे दूरस्थ बाजारों तक आम भेजना संभव हुआ है।
आम की भारी बुकिंग हैं मिल चुकी
लंदन के अलावा खाड़ी देशों जैसे यूएई, कतर, ओमान, कुवैत आदि के लिए भी सीजन में आम की भारी बुकिंग मिल चुकी है। पहले कुछ खेप जा चुकी है। अब कुछ दिन में दोबारा आम की खेप भेजी जाएगी। मलिहाबाद, माल, और बख्शी का तालाब क्षेत्रों के दशहरी आम दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। इनकी प्राकृतिक मिठास, गूदा और सुगंध की वजह से वैश्विक बाजारों में इसकी मांग हर साल बढ़ती जा रही है।
पिछला रिकॉर्ड भी रहा शानदार
लखनऊ से पिछले सीजन 2024 में विभिन्न खाड़ी देशों को 120 टन रिकॉर्ड दशहरी आम का निर्यात किया गया था। इस वर्ष लंदन को शामिल करने के बाद आंकड़े में और इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है। आम व्यापारियों के अनुसान अगर इसी तरह एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलती रहीं, तो अगले कुछ वर्षों में लखनऊ अंतरराष्ट्रीय आम निर्यात का बड़ा केंद्र बन सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge