×

RBI Unlocked Web Series: आखिर नोटों पर क्यों छपाते हैं गांधी की तस्वीर? आरबीआई डॉक्यूमेंट्री फिल्म में सामने आया 90 साल का इतिहास

RBI Unlocked Web Series: नोट का इस्तेमाल तो सभी करते हैं, परन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय रुपये पर महात्मा गांधी की फोटो क्यों होती है

Anjali Soni
Published on: 9 July 2025 8:09 PM IST
RBI Unlocked Web Series
X

RBI Unlocked Web Series(photo-social media)

RBI Unlocked Web Series: नोट का इस्तेमाल तो सभी करते हैं, परन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय रुपये पर महात्मा गांधी की फोटो क्यों होती है? इसका जवाब भी अब सामने आ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है, इस सीरीज के बारें में 3 जून, 2025 को घोषणा हो गई थी, इस फिल्म का उद्देश्य भारत के बैंकिंग सिस्टम और कामकाज को दिखाना है। इस फिल्म में आपको कई एपिसोड देखने को मिलेंगे, इसे प्रोडक्शन हाउस चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में दिखेगा 90 साल का इतिहास

इस सीरीज में आपको 90 साल का इतिहास देखने को मिलेगा, इसके साथ ही आप जानेंगे कि भारत का बैंकिंग रेगुलेटर किस तरह से काम करता है। अपने एक बयान में आरबीआई ने बताया कि, "यह प्रोजेक्ट आरबीआई की ओर से अपने 90 साल के इतिहास फिल्म के रूप में दिखाने के लिए बनाया है, जिसका मोटिव अलग-अलग कामों और भूमिकाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है।

इस दिन रिलीज़ हुए सीरीज के एपिसोड

ये फिल्म कई भागों में बाटी गई है, इसका पहला एपिसोड 3 जून को रिलीज़ हुआ था। तो वहीं दूसरा एपिसोड 14 जून को हुआ, तीसरा 21 जून, चौथा 28 जून को हुआ और पांचवां एपिसोड 5 जुलाई, 2025 को रिलीज किया गया है। आरबीआई ने इस सीरीज की ऑफिसियल जानकारी शेयर करते हुए कहा था, "एक फुल-सर्विस सेंट्रल बैंक के रूप में आरबीआई मुद्रा प्रबंधन, मौद्रिक नीति, बैंकों और एनबीएफसी का विनियमन और पर्यवेक्षण, मुद्रा और ब्याज दर का विनियमन, बाजार और भुगतान एवं निपटान प्रणाली और वित्तीय समावेशन सहित कई प्रकार के कार्य करता है।

नोटो पर क्यों आई महात्मा गांधी की फोटो?

इस फिल्म में आप देखेंगे कि पहले भारतीय रुपये पर रवींद्रनाथ टैगोर, मदर टेरेसा और मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे कई लोगों की तस्वीर लगाने का विचार किया था, परन्तु इन सब के बाद भी आम सहमति महात्मा गांधी के नाम पर नोट छपे। आपको बता दें कि साल 1969 में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती पर पहली बार महात्मा गांधी की फोटो 100 रुपये के नोट पर छापी गई। इसके बाद 1987 में 500 रुपये के नोट उनकी तस्वीर छपी। इसके बाद महात्मा गांधी सीरीज की शुरुआत होती है। सीरीज में आप यह भी देखेंगे कि आरबीआई कैसे प्रिंटिंग प्रेस से लेकर देश के कई जगहों पर नोट को पहुंचाते थे, वह कभी ट्रेन, जलमार्ग और हवाई मार्ग इस्तेमाल करते थे।

कैसे हुई आरबीआई की स्थापना?

आरबीआई देश का केंद्रीय बैंक है। यह बैंक देश के अन्य बैंकों को चलाता है जैसे कि इसके नियम सभी बैंक मानते हैं। आरबीआई ही ब्याज दरें भी तय करता है। इस बैंक की शुरुआत अंग्रेजों के जमाने में ही की गई थी, हिल्टन यंग आयोग की सिफारिशों के आधार पर रिजर्व बैंक का बनाया गया था। इस बैंक की स्थापना 1934 के तहत की गई थी। 1 अप्रैल 1935 से आरबीआई ने इसे चलाना शुरू कर दिया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story