सरकारी नौकरी की बहार! बिहार में लैब टेक्नीशियन पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आइये जानें आवेदन से जुड़ी सारी डिटेल

Sonal Verma
Published on: 25 Aug 2025 1:02 PM IST
Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025
X

Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025

Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने लैब टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता रखते हैं वे सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर निर्धारित डेट से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025, शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है।

इतने पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीनियर लैब टेक्नीशियन के 7 और लैब टेक्नीशियन के 1068 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी आधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक करना न भूलें।

ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन (Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025 Eligibility Criteria)

सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने की योग्यता और अनुभव- सीनियर लैब टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / सामान्य माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित पद पर दो साल काम करने का अनुभव भी होनी चाहिए।

लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने की योग्यता- लैब टेक्नीशियन पद के लिए आवेदक का भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान सब्जेक्ट से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं मेडिकल प्रयोगशाला में ग्रेजुएट होना चाहिए।

आवेदन करने की एज लिमिट (Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025 Age Limit)

लैब टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी को 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है। इसके आलावा, जनरल वर्ग की महिला आवेदकों के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये है सेलेक्शन प्रोसेस (Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025 Selection Process)

लैब टेक्नीशियन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए तैयार की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा। चयन के लिए लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। बता करें एग्जाम पैटर्न की तो इसमें 100 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा। इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!