CSIR NET Result 2025 हुआ जारी, जानें ये एग्जाम पास करने के बाद क्या हैं Career Options

CSIR NET Result 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आइये जानें एग्जाम पास करने के बाद करियर में आगे क्या हैं संभावनाएं

Sonal Verma
Published on: 21 Aug 2025 11:40 AM IST
CSIR NET Result 2025 and Career Option
X

CSIR NET Result 2025 and Career Option  

CSIR NET Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि सीएसआईआर नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप//सहायक प्रोफेसरशिप के लिए पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहला सेशन जून में और दूसरा दिसंबर में होता है।

देश भर में इस एग्जाम का आयोजन निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 28 जुलाई को दो पालियों में किया गया था। एग्जाम में शामिल होने के लिए 1,95,241 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,47,732 परीक्षा में शामिल हुए थे। ये परीक्षा कुल पांच विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें रासायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान शामिल है।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट (CSIR NET Result 2025 Download Online)

- NTA की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं

- होम पेज पर दिए गए CSIR NET Result 2025 लिंक पर क्लिक करें

- अब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें

- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

- अब इस चेक करें और डाउनलोड कर लें

जल्द जारी होगा JRF सर्टिफिकेट (CSIR NET/JRF E-Certificate)

CSIR NET जून 2025 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लेक्चरशिप/सहायक प्रोफेसरशिप के लिए योग्य होंगे। NTA की ओर से अभी CSIR NET/JRF का रिजल्ट जारी किया गया है। इसके बाद एजेंसी जल्द ही ई- सर्टिफिकेट और जेआरएफ पुरस्कार पत्र जारी करेगी। ये ई- सर्टिफिकेट अनुसंधान भूमिकाओं और शैक्षणिक पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक होता है।

क्या हैं करियर ऑप्शन्स? (CSIR NET/JRF Career Options)

CSIR NET/JRF पास करने के बाद उम्मीदवारों के सामने रिसर्च, टीचिंग और सरकारी नौकरियों के कई अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। CSIR NET/JRF एग्जाम पास करने के बाद कुछ कैंडिडेट्स तो अपने करियर के लिए क्लीयर विजन रखते हैं कि उन्हें रिसर्च एरिया में काम करना है या PhD करनी है या टीचिंग सेक्टर में जाना है। लेकिन कुछ कैंडिडेट्स के सामने ये सवाल आता है कि अब आगे क्या करना चाहिए? CSIR NET/JRF पास करने के बाद कैंडिडेट्स के पास करियर में आगे बढ़ने के कई रास्ते खुल जाते हैं।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (CSIR NET/JRF Salary/Stipend)

CSIR एग्जाम में अगर आपने अच्छी रैंक पाई है और आपका जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) क्लियर हुआ है तो आपको JRF के तहत रिसर्च कार्य करने के लिए स्टाइपेंड दिया जाता है। पहले दो साल तक लगभग 31000 रुपये प्रतिमाह और उसके बाद सीनियर रिसर्च फेलोशिप SRF के रूप में 35000 रुपये प्रतिमाह मिल सकता है। इस दौरान उम्मीदवार पीएचडी और रिसर्च पेपर पब्लिश कर सकते हैं।

Assistant Professor बनने का मौका

CSIR NET परीक्षा पास करने का एक बड़ा लाभ यह है कि उम्मीदवार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन कर सकता है। यूजीसी के नियमों के अनुसार NET पास करना असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आवश्यक योग्यता है। वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 57700 रुपये से लेकर 182400 रुपये तक हो सकता है।

PhD में प्रवेश

CSIR NET पास उम्मीदवार देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी, आईआईएसईआर और सीएसआईआर लैब्स में पीएचडी कर सकते हैं। यहां पढ़ाई के दौरान रिसर्च प्रोजेक्ट्स से जुड़ने और स्कॉलरशिप पाने का अवसर मिलता है।

Research Scientist और Project Fellow

सीएसआईआर लैब्स, डीआरडीओ, इसरो, बार्क, आईसीएआर और आईआईटी जैसे संस्थानों में CSIR NET क्वालिफाइड उम्मीदवार रिसर्च एसोसिएट, प्रोजेक्ट फेलो और साइंटिस्ट के पद पर कार्य कर सकते हैं। यह करियर उन छात्रों के लिए बेहतर है जो रिसर्च और डेवलपमेंट में रुचि रखते हैं।

सरकारी कंपनियों में नौकरी के अवसर

कुछ पब्लिक सेक्टर कंपनियां जैसे ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचपीसीएल और आईओसीएल भी रिसर्च और टेक्निकल पदों के लिए CSIR NET स्कोर को मान्यता देती हैं। इससे NET पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी कंपनियों में भी करियर का रास्ता खुलता है।

पोस्ट डॉक्ट्रल रिसर्च (Postdoctoral Research)

इसमें उम्मीदवार पीएचडी पूरी करने के बाद भारत और विदेश में पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च कर सकते हैं। इसके लिए डीएसटी, डीबीटी और सीएसआईआर जैसी संस्थाएं भारत में फेलोशिप प्रदान करती हैं। वहीं विदेश में फुलब्राइट और डाड जैसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!