TRENDING TAGS :
SSC CGL Exam 2025: परीक्षा के आखरी दिनों में इन Easy Exam Preparations Tips को करें फॉलो, सफलता चूमे
SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल एग्जाम की डेट्स नजदीक आ रही है। ऐसे में आइये जानें आखरी दिनों में कैसे करें एग्जाम की तैयारी।
SSC CGL last minute preparation tips
SSC CGL Exam 2025 Last Minute Easy Preparation Tips: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी SSC CGL 2025 देश की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं। आज स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से कम्बाइन ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिसे अभ्यर्थी ऑफिशिल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा नजदीक आते ही अभ्यर्थी अक्सर यह सोचते हैं कि अब कम समय में कैसे प्रभावी तैयारी की जाए। यहां हम आपको बता रहे हैं एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप अंतिम समय में अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।
SSC CGL 2025 परीक्षा पैटर्न (SSC CGL Exam Pattern)
SSC CGL मुख्य रूप से दो चरणों में आयोजित की जाती है— Tier-1 और Tier-2
Tier-1 परीक्षा-
प्रश्नों की संख्या: 100
अंक: 200
अवधि: 60 मिनट
चार सेक्शन: गणित, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी।
प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक और हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
Tier-2 परीक्षा-
-यह भी कंप्यूटर आधारित परीक्षा है।
-इसमें गणितीय योग्यता, रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान और डेटा एंट्री टेस्ट शामिल होते हैं।
कुछ विशिष्ट पदों के लिए सांख्यिकी (Statistics) और वित्त (Finance) से जुड़े पेपर भी होते हैं।
SSC CGL Syllabus
- गणित (Quantitative Aptitude): अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, प्रतिशत, औसत, अनुपात और समय-कार्य जैसे प्रश्न।
- रीजनिंग (Reasoning Ability): वर्बल और नॉन-वर्बल प्रश्न, कोडिंग-डिकोडिंग, एनालॉजी, सीरीज, पैटर्न और पजल आधारित सवाल।
- सामान्य जागरूकता (General Awareness): इतिहास, भूगोल, राजनीति, संविधान, करंट अफेयर्स और सामान्य विज्ञान।
- अंग्रेजी (English Comprehension): ग्रामर, शब्दावली, पैसेज, क्लोज टेस्ट और त्रुटि सुधार।
SSC CGL 2025 के लिए लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स (SSC CGL 2025 Last Minute Easy Preparation Tips)
-मॉक टेस्ट और पिछले पेपर हल करें- अब नए टॉपिक पढ़ने की बजाय जितने हो सकें उतने मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्नपत्र हल करें। इससे समय प्रबंधन और प्रश्नों के पैटर्न की बेहतर समझ मिलेगी।
- फॉर्मूलों और शॉर्टकट्स का रिवीजन- गणित और रीजनिंग के लिए जो शॉर्टकट ट्रिक्स या फॉर्मूले आपने नोट किए हैं, उन्हें तेजी से दोहराएं। यही आपके स्कोर को बढ़ा सकते हैं।
- करंट अफेयर्स और जीके पर फोकस- पिछले 6 महीने की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, सरकारी योजनाओं और संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को पढ़ना न भूलें।
- अंग्रेजी का रोजाना अभ्यास- रोजाना छोटे पैसेज और ग्रामर के प्रश्न हल करें। खासकर Error Detection और Cloze Test का अभ्यास करें।
- समय प्रबंधन पर ध्यान दें- परीक्षा हॉल में सबसे बड़ी चुनौती टाइम मैनेजमेंट होती है। तय करें कि किस सेक्शन को कितने समय में हल करना है और उसी हिसाब से मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।
- मेंटल हेल्थ का भी रखें ध्यान- अपना फोकस बढ़ाने और मेंटल हेल्थ को मजबूत करने के लिए योगा और मेडिटेशन जरूर करें। परीक्षा से एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई करने से बचें। दिमाग को आराम दें ताकि एग्जाम के दौरान आपका फोकस बेहतर रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!