यूपी में निकली अधिकारी पद पर शानदार वैकेंसी, आवेदन के लिए चाहिए ये डिग्री, देखें एग्जाम पैटर्न

UPPSC APO Vacancy 2025: यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) पदों पर आज से आवेदन शुरू है।

Sonal Verma
Published on: 16 Sept 2025 5:07 PM IST
UPPSC APO Vacancy 2025
X

UPPSC APO Vacancy 2025

UPPSC APO Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलता जा रहा है। युवाओं के लिए एक शानदार वैकेंसी का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 182 पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 सितंबर 2025 से शुरू हो गयी है। जिसकी लास्ट डेट 16 अक्तूबर 2025 रखी गयी है। उम्मीदवार 16 अक्तूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि भी यही है। अभ्यर्थी 24 अक्तूबर तय आवेदन में सुधार और शुल्क समाधान कर सकते हैं।

भर्ती के जरूरी डिटेल्स एक लाइन में

भर्ती निकाय-----------------उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)

पद का नाम----------------सहायक अभियोजन अधिकारी (APO)

वैकेंसी------------182

ऑफिशियल वेबसाइट------------------uppsc.up.nic.in

आवेदन शुरू होने की तारीख-------------16 सितंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि----------------16 अक्टूबर 2025

ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की आखिरी तारीख--------------24 अक्टूबर 2025

आयुसीमा------------21-40 वर्ष तक

चयन प्रक्रिया------------------प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन, अंतिम चयन

UPPSC APO Recruitment 2025 Notification PDF

ये होनी चाहिए योग्यता (UPPSC APO Recruitment 2025 Eligibility)

यूपी सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इस वैकेंसी में किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है।

एज लिमिट (UPPSC APO Recruitment 2025 Age Limit)

एज लिमिट की बात करें तो भर्ती में आवेदन करने वालों की उम्र एक जुलाई को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन (UPPSC APO Recruitment 2025 Apply Online)

- यूपी की इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

- यहां Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें।

- अगर आप नए उम्मीदवार हैं, तो पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पूरी करें।

- रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।

- अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।

- अपनी फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।

- अपनी कैटेगिरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

- फॉर्म को फाइनली सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

ये है एग्जाम पैटर्न (UPPSC APO Exam Pattern)

UPPSC APO भर्ती 2025 में इस बार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा- पहले की तरह भाग-1 (सामान्य ज्ञान) 50 अंकों का ही रहेगा, लेकिन भाग-2 (विधि) में संशोधन किया गया है। अब इसमें भारतीय न्याय संहिता से 30 अंक, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता से 25 अंक, भारतीय साक्ष्य अधिनियम से 20 अंक, उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम और नियमावली से 15 अंक तथा भारतीय संविधान से 10 अंक के प्रश्न शामिल होंगे।

मुख्य परीक्षा- पहले मुख्य परीक्षा 400 अंकों की होती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 500 अंकों का कर दिया गया है और अंग्रेजी विषय (50 अंक) को भी अनिवार्य कर दिया गया है। संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार मुख्य परीक्षा में सामान्य हिन्दी 100 अंक, सामान्य अंग्रेजी 50 अंक, सामान्य ज्ञान 50 अंक, क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर 100 अंक, साक्ष्य अधिनियम 100 अंक और अन्य अधिनियम 100 अंकों के प्रश्न होंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!