UPSC Mains Exam 2025 आज से शुरू, इन नियमों के पालन से चूके तो नहीं मिलेगी एंट्री

UPSC Mains Exam 2025: आज से यूपीएससी मेंस एग्जाम 2025 शूरू हो चुका है। एग्जाम में जाने से पहले जान लें ये जरूरी गाइडलाइन्स, नहीं तो नहीं देने दिया जायेगा एग्जाम।

Sonal Verma
Published on: 22 Aug 2025 11:55 AM IST
UPSC Mains Exam 2025
X

UPSC Mains Exam 2025 

UPSC Mains Exam 2025: देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा यूपीएससी मेंस 2025 (UPSC CSE Mains Exam 2025 Guidelines) की शुरुआत आज से हो गई है। आंखों में सिविल सर्विसेज का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं। अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिये गये हैं। इस साल यूपीएससी मेंस 2025 का एग्जाम 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दो शिफ्ट्स में आयोजित होगा। सुबह की पाली 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चल रही है, जबकि दोपहर का सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। किसी भी एग्जाम में जाने से पहले उससे जुडे़ं नियमों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए ताकि अभ्यर्थियों को एग्जाम में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये अभ्यर्थी हैं एग्जाम देने के पात्र

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2025 में इस साल कुल 14,161 उम्मीदवार सफल हुए हैं। यही उम्मीदवार मेंस एग्जाम के पात्र हैं। यूपीएससी मेन्स लिखित चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

इन नियमों का पालन करना है जरूरी (UPSC Mains Exam 2025 Guidelines)

- उम्मीदवारों को प्रत्येक सत्र के लिए अपने ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट और मूल फोटो पहचान पत्र (जैसा कि ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित है) साथ लाना होगा।

- आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, अंतिम परिणाम घोषित होने तक एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखना होगा।

- प्रत्येक पाली शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा (सुबह 8:30 बजे, दोपहर 2 बजे)। गेट बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

- आईडी वेरिफिकेशन और तलाशी के लिए उम्मीदवारों को समय पर उपस्थित होना होगा।

- उम्मीदवारों को परीक्षा में हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

- महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह की मेटल ज्वेलरी न पहनने की सलाह दी गई है। इससे सुरक्षा जांच और प्रवेश प्रक्रिया सरल और तेज होगी।

ये डॉक्यूमेंट्स ले जायें साथ (UPSC Mains Exam 2025 Important Documents with Admit Card)

इस एग्जाम में उम्मीदवारों को केवल एडमिट कार्ड पेन, पेंसिल, पहचान पत्र और फोटोग्राफ (यदि लागू हो) ही ले जाने की अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी तरह का अनावश्यक कागज या डॉक्यूमेंट नहीं ले जाना चाहिए।

एग्जाम हॉल में इन वस्तुओं को ले जाना है मना

- परीक्षा हॉल के अंदर खाने-पीने की कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है।

- यूपीएससी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्टोरेज डिवाइस, कैमरा या कोई भी संचार उपकरण सख्त वर्जित है।

- केवल साधारण कलाई घड़ियों की अनुमति है. स्मार्ट या विशेष सुविधाओं वाली घड़ियों पर प्रतिबंध है

- साइंटिफिक कैलकुलेटर प्रतिबंधित हैं। आवश्यकता पड़ने पर केवल नॉर्मल कैलकुलेटर का ही उपयोग किया जा सकता है।

- पानी की बोतलें केवल पारदर्शी होने पर ही ले जाने की अनुमति है।

आंसर शीट जमा करने से पहले जरूर करें ये काम

अभ्यर्थियों को प्रत्येक शिफ्ट के अंत में अपनी QCA पुस्तिका जो की आंसर शीट होती है,(प्रश्नपत्र अलग करने के बाद) निरीक्षक को सौंपनी होगी। अभ्यर्थियों को आंसर शीट जमा करने से पहले QCA पुस्तिका में खाली स्थानों पर क्रॉस लगाना होगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!