UPSSSC PET 2025 में जाने से पहले जरूर देखें ये Exam Analysis, कितनी कठिन थी पहले दिन की परीक्षा?

UPSSSC PET 2025 Exam Analysis: यहां देखें पीईटी एग्जाम के शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 के कठिनाई का लेवल।

Sonal Verma
Published on: 7 Sept 2025 5:30 AM IST
UPSSSC PET 2025 exam analysis
X

UPSSSC PET 2025 exam analysis

UPSSSC PET 2025 Exam Analysis: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 6 सितंबर, 2025 को पूरे उत्तर प्रदेश में PET की पहले दिन की परीक्षा हो चुकी है। परीक्षार्थियों से भरे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि इस एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों का जोश बयां कर रहे हैं। एग्जाम का आयोजन राज्य के 48 जिलों में किया जा रहा है जिसमें कुल 25.32 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। अभी पहले ही दिन का एग्जाम हुआ है। 1479 एग्जाम सेंटरों पर दो शिफ्ट्स में ये एग्जाम सम्पन होना है। पहले दिन के एग्जाम के बाद अब दूसरे दिन का एग्जाम होना है।ऐसे में दूसरे दिन का एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को ये जरूर जानना चाहिए कि पहले दिन के एग्जाम में आये प्रश्नों का क्या स्तर रहा। इससे उन्हें अपने एग्जाम में प्रश्न हल करने में मदद मिलती है।

पहले दिन की परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम रहा

प्रत्येक शिफ्ट की परीक्षा समाप्त होने के बाद, उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के आधार पर परीक्षा में पूंछे गये प्रश्नों का विश्लेण किया जाता है। इससे ये पता चलता है कि परीक्षा की कठिनाई का स्तर क्या रहा। जानकारी के अनुसार,पहले दिन की परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम रहा। कई प्रश्नों का उत्तर आसान था पर कुछ प्रश्न सर चकराने वाले स्तर के भी थे। संभावना है कि जिन अभ्यर्थियों की तैयारी बढ़िया रही उनके लिए ये एग्जाम आसान था पर कम तैयारी वाले उम्मीदवारों को कुछ कठिन प्रश्नों में परेशानी हुयी होगी। भर्ती परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60-65 और OBC के लिए 57-63 अंक अच्छे माने जाते हैं। इस परीक्षा के स्कोर कार्ड की वैधता 3 वर्ष तक की रहेगी।

ऐसा है एग्जाम पैटर्न

-परीक्षा में पूछे गए कुल प्रश्न: 100 प्रश्न

-समय अवधि: 2 घंटे

-अंक: 100 अंक

-सही उत्तर- प्रत्येक उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।

गलत उत्तर- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट दिए जाएं।

UPSSSC PET 2025 Exam शिफ्ट 1 का विषयवार विश्लेषण

विषय कठिनाई स्तर

- भारत का इतिहास------------------------------------------ आसान

- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन--------------------------------- आसान से मध्यम

- भूगोल----------------------------------------------------- आसान से मध्यम

- भारतीय अर्थव्यवस्था----------------------------------- आसान से मध्यम

- भारतीय संविधान और लोक प्रशासन---------------- आसान से मध्यम

- सामान्य विज्ञान----------------------------------------- आसान से मध्यम

- प्राथमिक अंकगणित----------------------------------- मध्यम

- सामान्य हिंदी------------------------------------------ आसान

- सामान्य अंग्रेजी--------------------------------------- मध्यम

- तर्क और विवेक------------------------------------- आसान से मध्यम

- सामयिकी-------------------------------------------- आसान से मध्यम

- सामान्य जागरूकता------------------------------- आसान से मध्यम

- हिंदी अपठित गद्यांश का विश्लेषण - 2 गद्यांश--------- आसान से मध्यम

- ग्राफ़ व्याख्या - 2 ग्राफ़-------------------------------- आसान से मध्यम

- तालिका व्याख्या और विश्लेषण - 2 तालिकाएँ---------- आसान से मध्यम

- समग्र कठिनाई स्तर------------------------------------ आसान से मध्यम

कुछ ऐसे आये प्रश्न पूंछे गये

गणित का पूंछा गया प्रश्न

प्रश्न - यदि 2992 को 14.5 से भाग करें =172 है, तो 29.94 का 1.45 = कितना होगा?

A. 17.2 B.1.72

C. 0.172 D. 172

विज्ञान का पूछा गया प्रश्न

प्रश्न- ऊंठ अपने _ में वसा जमा करता है?

A. टांग B.पेट

C. पैर D. हम्प

GS का पूछा गया प्रश्न

प्रश्न- काम के बदले अनाज का पुर्नगठन किया गया और अक्टूबर 1980 से इसका नाम बदलकर_कर दिया गया।

A.एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम

B. ग्रामीण विकास रोजगार कार्यक्रम

C. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम

D. रोजगार सृजन कार्यक्रम

E. उपर्युक्त में से कोई नही

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!