×

पढ़ाई के साथ ऑडिशन दिया फिर बनी 'नेशनल क्रश', कुछ ऐसा रहा 'सैयारा' फेम 'अनीत पड्डा' का करियार

Saiyaara Actress Aneet Padda: फिल्म 'सैयारा' में दमदार एक्टिंग के बदौलत सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस अनीत पड्डा की कहानी काफी दिलचस्प है। जाने उनके एजुकेशन और करियर के बारे में-

Sonal Verma
Published on: 25 July 2025 1:50 PM IST
Saiyaara Actress Aneet Padda
X

Saiyaara Actress Aneet Padda

Saiyaara Actress Aneet Padda: इन दिनो पूरे मीडिया पर सैयारा मूवी और उसमें काम करने वाले फिल्मी कलाकारों की खूब चर्चा हो रही है। इसमें फिल्म की ऐक्ट्रेस अनीता पड्डा भी सुर्खियों में छाई हुईं हैं। पंजाब के अमृतसर से ताल्लुक रखने वाली अनीत ने हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में लीड रोल निभाया है। उनकी खूबसूरती, मासूमियत और दमदार एक्टिंग ने लाखों दिल जीत लिए हैं और इसी के साथ लोगों ने उन्हें "नेशनल क्रश" का खिताब दे दिया है। 22 साल की यह नई उभरती स्टार इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।


यहां से की है पढ़ाई

बहुत कम लोग जानते हैं कि इस चमकते सितारे की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से हुई थी। सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन करने वाली अनीत पढ़ाई के दिनों में ही ऑडिशन देती थीं और एक्टिंग के लिए संघर्ष करती थीं।

ऐसे हुई एक्टिंग करियर की शुरूआत

दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया। उन्होंन एक्टिंग की शुरुआत टीवी विज्ञापनों से की, जिससे कास्टिंग डायरेक्टर्स का ध्यान उन पर गया। फिर आया वो मौका, जिसने उनकी किस्मत ही बदल दी। यशराज फिल्म्स की टीम ने भी उनकी प्रतिभा को पहचाना और इंडस्ट्री में पैर जमाने में मदद की। फिर 2022 में उन्होंने फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस लोगों के दिलों में बस गई। इसके बाद 2024 में ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ वेब सीरीज में रूही आहूजा का किरदार निभाकर उन्होंने जनरेशन जी के बीच खास पहचान बना ली।

सैयारा से मिली पहचान

अनित को सैयारा मूवी से असली पहचान मिली। मोहित सूरी, जो ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी रोमांटिक हिट फिल्में बना चुके हैं, उन्होंने अनीत को अपनी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए चुना। फिल्म में उनके ऑपोजिट अहान पांडे की भी काफी चर्चा हो रही है। 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अनीत रातों-रात स्टार बन गईं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!