TRENDING TAGS :
Belgium Future Queen Education: ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल हैं बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन, दुनिया की सबसे बेहतरीन युनिवर्सिटी से इस विषय की कर रही हैं पढ़ायी
Belgium Future Queen Education: इन दिनों सोशल मीडिया पर बेल्जियम के शाही महल ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनकी सादगी और खूबसूरती ने सभी को अपना कायल बना दिया है।
Belgium Future Queen Education: ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल को सार्थक करतीं,बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया हैं. आइए जानते हैं वह इस संस्थान से किस विषय की पढायी कर रही हैं। भविष्य में बेल्जियम की पहली महिला शासक बनने की दिशा में अग्रसर राजकुमारी एलिजाबेथ राजसी ठाठ-बाट छोड़ अब क्लासरूम की ओर रुख कर रही हैं। अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिध्द बेल्जियम की राजकुमारी एलिजाबेथ,महज 23 साल की उम्र में अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू कर चुकी हैं। यह वही संस्थान है जहां दुनिया भर के नेताओं और नीति-निर्माताओं को तैयार किया जाता है।
इस कोर्स में लिया है दाखिला
वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री कर रही हैं। समझदार और जिम्मेदार शासक बनने के लिए की ये कोर्स उन्हें कई मायनों में सहायक होगा। बता दें कि इससे पहले उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University ) से इतिहास और राजनीति में ग्रेजुएशन किया है और वेल्स के UWC अटलांटिक कॉलेज से इंटरनेशनल बैक्लौरिएट की पढ़ाई पूरी की थी.
सोशल मीडिया पर हैं ट्रेंडिंग
इन दिनों सोशल मीडिया पर बेल्जियम के शाही महल ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनकी सादगी और खूबसूरती ने सभी को अपना कायल बना दिया है। बचपन से ही उन्हे एक जिम्मेदार नेता की तरह तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बेल्जियम की रॉयल मिलिट्री अकादमी में एक साल की ट्रेनिंग ली है और उनके जन्म से पहले ही उत्तराधिकार कानून में बदलाव कर उन्हें ताज का पहला हकदार बनाया गया था.
कई भाषाओं की हैं जानकार
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एलिजाबेथ कई भाषाएं जानती हैं।वे डच, फ्रेंच, जर्मन और इंग्लिश बोल सकती हैं।एलिजाबेथ आधुनिक सोच वाली राजकुमारी हैं और उन्हें स्कीइंग, रोइंग और सेलिंग का भी शौक है.
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge