×

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार में शिक्षक भर्ती के 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार में स्पेशल टीचर की बंपर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन आज से शुरू हो गये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी bpsc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।

Sonal Verma
Published on: 2 July 2025 4:45 PM IST
BPSC Special Teacher Recruitment 2025
X

BPSC Special Teacher Recruitment 2025

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: अगर आप शिक्षक बनने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (BPSC) ने हाल ही में विशेष विद्यालय शिक्षक पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया गया था और आज से इसके आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 28 जुलाई निर्धारित की गई है।

इतने पदों पर निकली है भर्ती

इस भर्ती के तहत पूरे राज्य के स्पेशल स्कूलों में कक्षा 1 से 8 आठ तक के स्पेशल टीचर्स की नियुक्ति होनी है। इसमें कुल 7279 पद शामिल हैं। जिसमें प्राथमिक स्कूल (1 से 5वीं तक) के 5534 पद और उच्च प्राथमिक (6वीं से 8वीं तक) के कुल 1745 पद रखे गये हैं।

ये होनी चाहिए योग्यता (BPSC Special Teacher Recruitment 2025 Eligibility Criteria)

आवेदकों के पास प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनके पास भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डीएलएड सर्टिफिकेट/डिप्लोमा भी होना चाहिए। वहीं, उच्च प्राथमिक शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही उनके पास विशेष शिक्षा में बीएड भी होना चाहिए और भारतीय पुनर्वास परिषद का वैलिड सीआरआर नंबर होना चाहिए।

एज लिमिट (BPSC Special Teacher Recruitment 2025 Age Limit)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि ओबीसी और जनरल कैटेगरी की महिलाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट भी दी गई है।

ये है चयन प्रक्रिया (BPSC Special Teacher Recruitment 2025 Selection Process)

विशेष विद्यालय शिक्षक पदों की भर्ती में अभ्यर्थियों को चयन लिखित परीक्षा और डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा। ये लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply for BPSC Special Teacher Recruitment 2025 )

- सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं

- फिर होमपेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें

- उसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

- अब आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.

- आगे की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story