TRENDING TAGS :
'ब्लैक बोर्ड' नहीं 'ऑयल बोर्ड' सिखायेगा स्कूलों में मोटापे से बचने के उपाय, CBSE ने जारी किया ये निर्देश
CBSE New Oil Board: विद्यार्थिययों में बढ़ते मोटापे को देखते हुए CBSE ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। जाने क्या है स्कूलों के लिए जारी नया आदेश
CBSE New Oil Board
CBSE New Oil Board: आजकल आये दिन बड़े से लेकर छोटे बच्चों तक में मोटापे की समस्या देखी जा रही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों में बढ़ते मोटापे की समस्या पर गंभीरता (Weight Loss Trick) से ध्यान देते हुए सभी संबद्ध स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को शिक्षा जितनी ही प्राथमिकता देना है।
CBSE ने 'ऑयल बोर्ड' लगाने का जारी किया आदेश
सीबीएसई के नए निर्देशों के अनुसार, अब सभी स्कूलों में 'ऑयल बोर्ड' लगाए जाएंगे। इन बोर्ड्स का मुख्य लक्ष्य खाने में तेल की मात्रा के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाना है। स्कूल अपनी सुविधा और रचनात्मकता के अनुसार इन बोर्ड्स का डिज़ाइन तैयार कर सकते हैं, जिससे बच्चे आसानी से समझ सकें कि स्वस्थ खान-पान क्यों महत्वपूर्ण है।
ये हैं निर्देशों की मुख्य बातें
स्कूलों में अब 'ऑयल बोर्ड' लगाए जाएंगे, ताकि खाने में तेल की मात्रा को लेकर बच्चों में जागरूकता बढ़े।
'ऑयल बोर्ड' का डिज़ाइन स्कूल अपनी सुविधा अनुसार बना सकते हैं।
सभी आधिकारिक दस्तावेजों पर अब मोटापे से बचाव से जुड़े संदेश छपेंगे।
छात्रों को पैदल चलने और लिफ्ट की जगह सीढ़ियां इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जंक फूड की जगह पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता दी जाएगी और नियमित व्यायाम को बढ़ावा मिलेगा।
सरकार ने दी ये सलाह
सीबीएसई द्वारा 'ऑयल बोर्ड' लगाए जानेु का निर्देश जारी करने से पहले सरकार ने समोसे, जलेबी और लड्डू खाने को लेकर सरकार की तरफ से एक बयान जारी किया गया था। केंद्र सरकार ने कहा स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्होंने इसे लेकर किसी तरह की एडवाइजरी जारी नहीं की, बल्कि सिर्फ सलाह दी थी कि हेल्दी खाना खाएं और शुगर-ऑयल से बचें। सरकार ने जलेबी और समोसे समेत कई भारतीय स्नैक्स को अन हेल्दी बताया है। वहीं, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। सिर्फ भारतीय पकवानों को टारगेट करने की बात गलत है। स्वास्थ्य सचिव की तरफ से जारी लेटर में कहा गया कि सरकार सिर्फ इतना चाहती है कि लोग हेल्दी खाना खाएं, क्योंकि मोटापा बड़ी समस्या बन रहा है। खासकर शहरों में लोग मोटापे से अधिक ग्रसित हो रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!