×

Best Polytechnic Colleges in UP: यूपी के इन बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज से की पढ़ाई तो आसानी से मिल सकता है प्लेसमेंट

Best Polytechnic Colleges in UP: यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2025 के रिजल्ट आ गया है। आइये जान यूपी के कुछ बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेजों के बारे में-

Sonal Verma
Published on: 23 Jun 2025 6:53 PM IST
Best Polytechnic Colleges in UP
X

Best Polytechnic Colleges in UP

Best Polytechnic Colleges in UP: काफी इंतजार के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट आने के बाद सफल हुए स्टुडेंट्स एडमिशन के लिए अच्छे पॉलिटेक्निक कॉलेजों की तलाश में हैं। वे स्टूडेंट्स जो यूपी से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करके जूनियर इंजीनियरिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें यूपी के बेस्ट बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज की जानकारी होनी चाहिए। इसलिए यहां ऐसे ही कुछ अच्छे कॉलेजों के बारे में जानकारी दी जा रही है। यूपी के इन टॉप कॉलेजों में स्टुडेंट्स को नौकरी के लिए बहुत ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है। यहां उन्हें आसानी से प्लेसमेंट मिल जाता है। कॉलेज प्लेसमेंट हो जाने से स्टुडेंट्स को अपने करियर में आगे बढ़ने में काफी सहायता मिलता है। साथ ही करियर को सही दिशा भी मिलती है।

बता दें कि यूपी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स (UP Polytechnic Entrance Exam Result 2025)में एडमिशन के लिए जेईईसीयूपी एग्जाम होता है। इस परीक्षा का आयोजन 13 जून को किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के लगभग 1400 राजकीय, अनुदानित और पीपीपी मॉडल पॉलीटेक्निक संस्थानों में करीब 2.28 लाख सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट ( How to Download JEECUP Result 2025 )

-आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: jeecup.admissions.nic.in

-उपलब्ध UP Polytechnic Result 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

-लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें

-JEECUP Result 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी

-PDF देखें और डाउनलोड करें

कब होगी काउंसलिंग (JEEUP Polytechnic Counselling 2025 Date)

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद छात्रों को कांउसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। कांउसलिंग के आधार पर उम्मीदवारों को विभिन्न संस्थानों में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित की जाएंगी। कांउलसिंग प्रक्रिया 31 जुलाई तक संपन्न कर ली जायेगी।

यूपी के बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज लिस्ट (Best Polytechnic Colleges in UP List)

-गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, (जीपीएल) (Government Polytechnic College, (GPL))-----लखनऊ (Lucknow)

-गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College)-----कानपुर (Kanpur)

-गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College)-----गाजियाबाद (Ghaziabad)

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College)-----इलाहाबाद (Allahabad)

-गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज (Girls Polytechnic College)-----लखनऊ (Lucknow)

-पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College)----मैनपुरी (Mainpuri)

-गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College)-----गोरखपुर (Gorakhpur)

-गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College)-----बांदा (Banda)

-अनार देवी खंडेलवाल महिला गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Anar Devi Khandelwal Mahila Government Polytechnic College)-----मथुरा (Mathura)

-गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College)-----मेरठ (Meerut)

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story