NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 के उम्मीदवार फॉर्म में कर लें सुधार, आज बंद हो जायेगा करेक्शन विन्डो

NEET PG 2025 Latest Update: नीट पीजी 2025 के आवेदन फॉर्म का करेक्शन विन्डो आज बंद हो जायेगा,यहां देखें कैसे करें करेक्शन और एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स

Sonal Verma
Published on: 26 May 2025 2:16 PM IST
NEET PG Correction Window Close Date
X

NEET PG 2025 Correction Window Close Date

NEET PG Final Correction Window Close Date: अगर आपने 'नीट पीजी' 2025 एग्जाम के लिए आवेदन किया है और आपको अपने फॉर्म में कोई करेक्शन करना है तो आज ही कर लें। नीट पीजी 2025 की करेक्शन विंडो आज यानि 26 मई 2025 को बंद हो जायेगी।

उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में फोटो, सिग्नेचर और थंब इम्प्रेशन में बदलाव कर सकते हैं लेकिन आवेदक नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल पते और परीक्षण शहर में बदलाव नहीं कर सकते हैं।

कैसे करें फॉर्म में सुधार?

आवेदक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर लॉगिन करके अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

NEET PG 2025 की प्रमुख तिथियां

⦁ टेस्ट सिटी स्लिप जारी होने की तिथि: 2 जून 2025

⦁ एडमिट कार्ड जारी: 11 जून 2025

⦁ परीक्षा की तिथि: 15 जून 2025

⦁ परिणाम की घोषणा: 15 जुलाई 2025 तक

नीट पीजी 2025 की तैयारी के स्मार्ट टिप्स

नीट पीजी एन्ट्रेंस एग्जाम सबसे कठिन एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक है। ऐसे में नीट पीजी 2025 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को घबराहट और तनाव होना स्वभाविक है। इन कुछ स्मार्ट टिप्स के जरिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी और भी मजबूत कर सकते हैं-

⦁ नीट पीजी के परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझें और उसके अनुसार सभी विषयों को पढ़ने का समय निर्थारित करें।

⦁ मानसिक स्वास्थ पर विशेष ध्यान दें और प्रतिदिन मेडिटेशन करें।

⦁ सभी विषयों के पोंइट-वाइस नोट्स बनायें और रोज़ उन्हें रिवाइज करें।

⦁ हफ्ते में कम से कम 1-2 मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें. समय प्रबंधन और सटीकता में सुधार के लिए टेस्ट का विश्लेषण भी जरुर करें।

⦁ नीट पीजी में प्रश्न रिपीट हो सकते हैं इसलिए पिछले 5 सालों के प्रश्नपत्र जरूर हल करें।

⦁ गलत उत्तरों को एनालाइज करें और संबंधित टॉपिक को तुरंत रिवाइज करें।

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!