UPSC IFS Topper Kanika Anabh: कौन हैं कनिका अनभ? यूपीएससी आईएफएस रिजल्ट 2024 में हासिल किया ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक

UPSC IFS Topper Kanika Anabh: यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली कनिका अनभ झारखंड राज्य की राजधानी रांची की मूल निवासी हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 May 2025 12:04 PM IST
UPSC IFS 2024 Topper Kanika Anabh
X

UPSC IFS 2024 Topper Kanika Anabh

UPSC IFS Topper Kanika Anabh: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आईएफएस 2024 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है। इस बार कनिका अनभ ने देश भर में पहली रैंक हासिल कर टॉप किया है। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नतीजों की घोषणा की गयी है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू होने के बाद रिजल्ट की घोषित किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि आईएफएस 2024 इंटरव्यू का आयोजन 21 अप्रैल से लेकर 2 मई 2025 तक किया गया था। वहीं यूपीएससी भारतीय वन सेवा (आईएफएस) 2024 की मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से एक दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गयी थी। आयोग की तरफ से कुल 370 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। जिसमें से कुल 143 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसमें जनरल कैटेगरी के 40, ओबीसी से 50, एससी के 23, एसटी के 11 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कुल 40 अभ्यर्थी शामिल हैं।

कौन हैं यूपीएससी आईएफएस टॉपर 2024 कनिका अनभ?

यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली कनिका अनभ झारखंड राज्य की राजधानी रांची की मूल निवासी हैं। कनिका के पिता अभय कुमार सिन्हा प्रींसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (खूंटी) से रिटायर हुए हैं। वहीं उनकी मां गृहिणी हैं। कनिका अनभ की प्रांरभिक शिक्षा दीक्षा जेवीएम श्यामली स्कूल से हुई है।

कनिका अनभ ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को टिप्स देते हुए कहा कि इस परीक्षा में सफल होने के बाद टाइम मैनेजमेंट का बहुत बड़ा रोल है। प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी किताबें जरूर पढ़े और समय-समय पर रीविजन भी करते रहें। विदित हो कि इससे पहले यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट 2024 में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देश भर में पहली रैंक हासिल की थी।

यूपीएससी आईएफएस 2024 टॉप 10 टॉपर लिस्ट

कनिका अनभ

खंडेलवाल आनंद अनिल कुमार

अनुभव सिंह

जैन सिद्धार्थ पारसमल

मंजूनाथ शिवप्पा निदोनी

संस्कार विजय

मयंक पुरोहित

सनीश कुमार सिंह

अंजलि सोंधिया

सत्य प्रकाश।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story